समाज सेवा का ऐसा ज़ज़्बा ,, दिन दुःखीयो के दर्द मे खुद को समर्पित कर दिया

Breaking Ticker

समाज सेवा का ऐसा ज़ज़्बा ,, दिन दुःखीयो के दर्द मे खुद को समर्पित कर दिया

,,,,,,समाज सेवा का ऐसा ज़ज़्बा ,,

दिन दुःखीयो के दर्द मे खुद को समर्पित कर दिया.

मनोज उपाध्याय,,

हम जिक्र कर रहे है मनावर जिला धार के एक ऐसे सख्शियत क़ी जो महज 20 वर्ष क़ी उम्र मे ही अनुसूचित जनजाति परिवार मे पड़ लिख कर जवानी क़ी दहलीज पर कदम रखते ही अपने परिवार के संस्कार को अंगीकार करते हुवे दिन दुखी एवं मिडिल क्लास परिवार को स्वयं के परिवार से बड़ कर निस्वार्थ भाव से मदद कर उनके उत्थान क़ी सोच सेवा काल मे जुट गये.

आज दुनिया पश्चिम संस्कृति क़ी आगोश मे जी रही है वही डॉ अखिलेश रावत के जेहन मे युवा काल से एक ही बात दिलो दिमाग़ पर छाई रही क़ी गरीबो, निर्धानों, असहाय व्यक्तियों का उत्थान कैसे किया जावे, इनकी सेवा का माध्यम कैसे बना जावे उसी वक्त उनने यह तय कर लिया था क़ी मुझे मेडिकल क़ी लाइन मे जाना होगा कड़ी मेहनत, सेवा का ज़ज़्बा लिये अखिलेश रावत कठिन परिश्रम से सभी अग्नि रेखा को पार कर एक सफल चिकित्सक के रूप मे अपने आप को स्थापित किया धार जिले के मनावर, कुक्षी, बड़वानी एवं दर्जनों गांव मे अपने सेवा कार्य के साथ समाजसेवा, को प्रमुखता से अंजाम दिया.


प्रशासनिक स्तर पर स्वास्थ विभाग मे अहम् ओहदे पर कार्य करते हुवे कोविड काल मे सेवा का ऐसा जूनून चढ़ा क़ी खुद को मरीजों क़ी सेवा, मदद, उपचार मे झोक दिया.

डॉ अखिलेश रावत को जन्म से ही संस्कार के साथ राजनीती भी विरासत मे मिली पिता श्री ओकारसिंह रावत अधिवक्ता के साथ शासकीय नौकरी मे मनावर, गंधवानी मे पदस्थ रहते समाजसेवा का कार्य भी करते रहे माताजी श्रीमती पुष्पा रावत मंडी अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ( धार ) पद पर रहते हुवे समाजसेवा के कार्य मे अग्रणी रही वही भाई डॉ अभिषेक रावत कुक्षी मे व भाभीजी श्रीमती हिना रावत मेडिकल ऑफिसर डही मे कार्यरत हो कर वो भी निर्धन क़ी सेवा मे अपने आप को समर्पित कर समाजसेवा के कार्य मे सम्मिलित है 


गरीब परिवार मे जन्मे बेटों क़ी वर्तमान मे स्थति केसी होती है ये तो हम सभी जानते है परन्तु धन्य है वो माता, पिता जिन्होंने ऐसे सपूत को धरती पर जन्म दे कर मानव सेवा के कार्य मे लगा कर पुत्र को ऐसी परवरिश दी क़ी आज जिले भर मे डॉक्टर अखिलेश रावत को गरीबो के मसीहा के नाम से जाना जाता है 

डॉ अखिलेश रावत के मन मस्तिष्क मे आज भी एक ही सपना है कैसे मानव जाती क़ी सेवा करने का एक और विकल्प ढूंढा जावे वो है राजनीती का प्लेटफ्राम जँहा खुल कर समाजसेवा का कार्य किया जा सके और वो उसके हक़दार भी है 

राजनीती के मंच पर डॉ अखिलेश रावत का पदार्पण जिले सहित प्रदेश के लिये एक आशावादी किरण के रूप मे होगा जँहा पर सिर्फ और सिर्फ मानव सेवा को ही प्रमुखता दी जावेगी ऐसा नहीं क़ी डॉ अखिलेश रावत के बीएमओ रहते भी समाजसेवा के कार्य के साथ, साथ जनहित के सैकड़ो कार्यों को भी सहानुभूति पूर्वक किये.

उनका सपना है क़ी हर गांव मे सिकल सेल सुरक्षा सेंटर स्थापित हो, हर गांव के स्कूल मे कैरियर काउंसलिंग सेंटर बने, प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ लोगो को जोड़कर अपने, अपने धर्म के प्रति आस्था एवं धर्म परिवर्तन पर पूर्ण अंकुश लगाने के सम्बन्ध मे, पलायन रोकने, शासकीय महा विद्यालय मे रोजगार उन्मुख कोर्स का प्रारम्भ करने व इंफो सेंटर स्थापित करने एवं मनावर मे स्पोर्ट्स कम्पलेक्स क़ी स्थापना सहित सैकड़ो कार्यों मे सहभागिता क़ी 

डॉ अखिलेश रावत के प्रमुख कार्य जो क़ी उनके सच्चे लगन को दर्शाता है.


हजारों किसान क़ी जीवन दायिनी मान नदी क़ी स्वछता एवं सरक्षण का बेडा उठाया.

नदी सरक्षण हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगो से नदी को प्रदूषित ना करने क़ी अपील क़ी.

हजारों केदियो का निशुल्क उपचार.

युवाओं को खेलो से जोड़ने के लिये विभिन्न प्रकार के खेल के कार्यक्रम आयोजित करना.

प्रतिभावान खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण व निशुल्क खेल सामग्री उपलब्ध करवाना.

मातृ शक्ति सशक्तिकरण हेतु आत्म रक्षा के लिये विभिन्न प्रकार के केम्पो का आयोजन करना.

मातृ शक्ति के साथ मिलकर बालिकाओं को आत्म रक्षा के गुण सिखाये एवं समाज मे फैली कुरुतियों जैसे लव जिहाद आदि से होने वाले गंभीर परिणामो को बताया.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ कार्य करते हुवे अधिवेशन स्वागत समिति के सदस्य के रूप मे कार्य किया.

आदिवासी कर्मचारी संघठन के माध्यम से सरकार क़ी जन कल्याण कारी योजना को धरातल तक पहुंचाने का कार्य किया.

धर्मात्रित हो चुके अनेको जनजाति परिवारों क़ी हिन्दू धर्म मे वापसी करवाने मे सहयोग प्रदान किया.

युवा संवाद कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को समाज मे फैली कुरुतियों जैसे नशा, जुआ, सट्टा से दूर रखकर शिक्षा जगत मे अग्रणी रहने का सन्देश दिया.

संघ मे स्वराज अमृत महोत्सव मे जिला सह सयोजक रहते हुवे स्वतंत्रता संग्राम मे शाहिद हुवे महा पुरषों क़ी गाथाओ का वर्णन गांव, गांव करना एवं धर्म से जोड़ने के लिये विभिन्न प्रकार क़ी शोभायात्रा निकालना.

स्वतंत्रता दिवस पर 300 से अधिक  गावों मे ध्वज रोहण कार्यक्रम करवाना.

मंदिरो जीर्णोद्धार मे आसपास के 40 से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों से 10 लाख से अधिक क़ी राशि एकत्रित कर जीर्णोद्धार का कार्य करवाया गया.

बहरहाल ऐसे समाजसेवी को निश्चित रूप से राजनीती मे प्रवेश का एक मौका देना चाहिये ताकि समाज, गांव, प्रदेश मे भी एक अच्छा मेसेज जावे क़ी आज भी देश क़ी नंबर वन पार्टी (भाजपा ) ऐसे समाजसेवी जिसके जेहन मे देश प्रेम के साथ, सहिष्णुता, मानवता, सेवा से परिपूर्ण भाव के साथ अपने कट्टर इरादों के साथ सेवा पथ क़ी उस बुलंदियों पर जाना चाहता है इसमें कोई संदेह नहीं.....

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"