*एफएलएन ट्रेनिंग के प्रथम चरण में 120 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया*
*16 अगस्त तक चलेगी ट्रेनिग*
*एफएलएन सिखाने की प्रक्रिया पर जोर देता है- रेखा गिरि*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद।एफएलएन यानी मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता की अवधारणा एक बच्चे की सीखने की यात्रा का आधार बनती है। एफएलएन यह सुनिश्चित करने पर जोर देता है।सभी शिक्षक 5दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चों को सिखाने के उद्देश्य को पुरा करें, अपनी संस्था में शिक्षक मार्गदर्शिका का उपयोग करना सीखें, लायब्रेरी कॉर्नर तैयार करे, बच्चों को गतिविधियां करवाकर शिक्षण करवाए ताकि बच्चें कुछ नया सीखे।उक्त बात बीआरसी रेखा गिरि ने एफएलएन ट्रेनिंग ले रहे शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहीं।
प्रथम चरण में 120 शिक्षको ने ट्रेंनिंग ली। झाबुआ से डाइट प्रिंसिपल श्री ओझा , खुशबू प्रधान , चंदन भाबर ने ट्रेंनिंग के महत्व पर प्रकाश डाला। भोपाल से प्रशिक्षण प्राप्त कर सभी मास्टर ट्रेनर द्वारा 9.30से 5.30तक ट्रेंनिंग दी जा रही हैं। मास्टर ट्रेनर लोकेन्द्र वैरागी, रेखा राव, इंद्र प्रताप सिंह, अगस्तिन मैडा , राकेश पाटीदार, फूलसिंह वसूनिया द्वारा राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। उक्त प्रशिक्षण तीन चरण में किया जायेगा जो दिनांक 1/8/ 2024से प्रारंभ किया गया, 16/8/2024तक चलेगा। इस ट्रेनिंग के माध्यम से बच्चों को लाभ मिलेगा।