*संत निरंकारी मण्डल पेटलावद के तत्वावधान में मनाया जाएगा आध्यात्मिक सत्संग, मुक्ति पर्व संत समागम*
*ग्वालियर से पधारेंगे संत, लंगर प्रसादी का भी होगा आयोजन्*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद। धर्म नगरी पेटलावद में हर दिन सामाजिक,धार्मिक आयोजन होते ही रहते है ,जो हमारे लिए बडे गर्व की बात है ।
*मुक्ति पर्व का हो रहा आयोजन*
इसी क्रम में सद्गुरु माता सुदीक्षाजी महाराज के आशीर्वाद से संत निरंकारी मण्डल झाबुआ जिले की पेटलावद ब्रांच में दिनांक 15 अगस्त गुरुवार को आध्यात्मिक संत समागम जिसे की मुक्ति पर्व कहा जा रहा है आयोजित होने जा रहा है । जिसमे गुरुदेव मस्सासिह जी ग्वालियर ज्ञान और प्रवचन व उपदेश देकर भक्तो ओर अनुयायियों को मुक्ति का मार्ग दिखाएंगे ।
*लंगर प्रसादी का भी होगा आयोजन्*
उक्त आयोजन् 15 अगस्त गुरुवार को स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में दोपहर में 01 से 04 बजे तक आयोजित होगा जिसमें लंगर प्रसादी की व्यवस्था भी रखी गई है।