*मालवा के प्रसिद्ध संत कथावाचक मानस बापू के मुखारविंद से 08 दिवसीय शिव महापुराण कथा की हुई पूर्णाहुति*
*महाआरती ओर महाप्रसादी का हुआ आयोजन,धर्म प्रेमी जनता ने लिया धर्म लाभ*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद ।श्रावण मास में शिव महापुराण की कथा के श्रवण का बड़ा महत्व बताया गया है । अधिकांश शहरों में शिव मंदिरों में शिव महापुराण की कथा इन दिनों सुनी और सुनाई जा रहीं है।
*राजगढ़ जिले में हो रही कथा*
इसी क्रम में मालवा प्रांत के प्रसिद्ध सन्त ओर कथावाचक पण्डित धनराज पुरोहित बदनावर जो कि मालवांचल में *मानस बापू* के नाम से विख्यात हे के मुखारविंद से मप्र के प्रशिद्ध नगर राजगढ़ के ग्राम देवलीचारण 08 दिवसीय संगीतमय शिवमहापुराण की कथा का आयोजन दिनांक 05 अगस्त सोमवार से 11 अगस्त रविवार तक आयोजित हुआ ।
*हुए क़ई आयोजन**
आयोजन समिति समस्त ग्रामवासीगण देवलीचारण जिला राजगढ़ के तत्वावधान में आयोजित हो रहे इस शिव महापुराण कि कथा का आयोजन हनुमानजी मन्दिर प्रांगड़ शिवजी मन्दिर के सामने में प्रतिदिन 12 से 03 बजे तक संगीतमय शिवमहापुराण कथा का आयोजन हुआ । कथा पूर्व 08 से 10 बजे तक शिव अभिषेक ओर पार्थिव शिवलिंग पूजन का आयोजन भी किया गया ।
*पूर्णाहुति के साथ महाप्रसादी का हुआ वितरण*
उक्त धार्मिक आयोजन की पूर्णाहुति 11 अगस्त रविवार को महाआरती के साथ हुई , आरती पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया गया ।