पीएम श्री विद्यालय में मना कारगिल विजय दिवस,,

Breaking Ticker

पीएम श्री विद्यालय में मना कारगिल विजय दिवस,,

,,,पीएम श्री विद्यालय में मना कारगिल विजय दिवस,,

,,,शहीद हुए योद्धाओं के बलिदान को याद रखना चाहिए ,-जया पाठक,, 

मनोज उपाध्याय 

थांदला,, पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में  कारगिल विजय दिवस मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थांदला की पूर्व प्राचार्य डॉ. जया जी पाठक ने अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर अपने संबोधन में अनादिकाल से लेकर आधुनिक काल तक के विभिन्न प्रकार के युद्धों व उनमें शाहीद हुए


योद्धाओं के बलिदान को याद करते हुए कारगिल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला व छात्राओं से कहा कि यदि हम  अपने देश में शांति चाहते हैं तो हमें सामर्थ्यवान बनना  आवश्यक है ।संस्था के प्राचार्य श्री मंगल सिंह नायक के द्वारा कारगिल युद्ध के बारे में छात्राओं को जानकारी देते हुवे जो शहीद हुए हैं

अपने देश के लिए उन वीर जवानों को याद रखना ही अपना कर्तव्य है वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती किरण बाला चौहान व श्रीमती मनोरमा भाबोर ने भी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की , छात्राओं ने सुमधुर देशभक्ति गीतों व अपनी चित्रकला के माध्यम से शहीदों को याद किया ।

संचालन माध्यमिक शिक्षक  दीपेंद्र समाधिया व आभार प्रदर्शन श्रीमती योगिता शर्मा ने किया ।

इस अवसर पर समस्त शाला परिवार उपस्थित थे ।


 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"