*श्री साँवरिया सेठ भक्त मंडल सेवा समिति के तत्वावधान में बांगरोद के खाटूश्यामजी से सावरिया सेठ मन्दिर तक निकल रही निशुल्क पैदल यात्रा*
*रिल्स के सुप्रसिद्ब कलाकार बाबूड़िया जी कर रहे प्रचार,तो सलूनिया दरबार दे रहे सेवा सहयोग*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद ।राजस्थान में विराजित प्रसिद्ध भगवान श्री सांवरिया जी (मण्डफिया) भक्तो की आस्था का केन्द्र है,। श्री सावरिया सेठ के मंदिर में देश विदेश से भक्तगण अपनी आस्था लेकर दर्शन के लिये आते है।
*श्री सावरिया सेठ भक्त मण्डल सेवा समिति कर रही आयोजन*
इसी क्रम में श्री सावरिया सेठ भक्त मण्डल सेवा समिती के तत्वाधान में श्री सांवरियाजी के लिये विशाल निशुल्क द्वितीय पदयात्रा महाउत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।
*खाटूश्यामजी के मन्दिर से होगी यात्रा शुरू*
उक्त पदयात्रा का शुभारंभ रतलाम जिले की इप्का फेक्ट्री के समीप स्थित सेजावता के ग्राम बांगरोद स्थित खाटूश्यामजी का विशाल और बहुत ही फेमस मंदिर है से होगा । पदयात्रा 07 अगस्त बुधवार से प्रारम्भ होकर 13 अगस्त को सम्पूर्ण होगी । उक्त निःशुल्क पदयात्रा के लिये प्रकाश मुकाति ,दिनेश जाट,(मारसाब) , तेजराम जाट, प्रकाश धाकड़, सुनील जाट से सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है ।इस यात्रा के आयोजन में सुनील मालवीय ओर राजेश धाकड़ निवासी बिजोड़ा राजस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका हे।
*रिल्स की दुनिया के बाबूड़िया जी कर रहे प्रचार*
इस निःशुल्क पदयात्रा रतलाम क्षेत्र में इतनी प्रसिद्ध है कि इस वर्ष इसके प्रचार के लिये सोशल मीडिया में रिल्स कि दुनिया के प्रसिद्ध कलाकार जो कि बाबूड़िया ओर ओर पटेल बा के नाम से प्रसिद्ध है, जो दर्शकों को खूब गुदगुदाते है के द्वारा रिल्स बनाकर सभी भक्तो से सावरिया सेठ की इस निःशुल्क पदयात्रा में जुड़ने ओर धर्म लाभ लेने की अपील की है । उल्लेखनीय है कि रिल्स के कलाकार बाबूड़िया जी का रियल नाम रामनारायण चौधरी है जो कि जीरन जिला नीमच के रहने वाले है ।
*सलूनिया दरबार भी दे रहे सेवाएं*
इस आयोजन में पेटलावद क्षेत्र के ग्राम सलूनियाबड़ा ठिकाना के दरबार श्री नरेन्द्रपालसिंह सलूनिया भी अपनी सेवाएं ओर सहयोग दे रहे है, जिनका फ़ोटो ओर वीडियो इन दिनो पूरी टिंम के साथ बाबूड़ियाजी के साथ दिखाई दे रहा है । इस तरह से रतलाम क्षेत्र के इस धार्मिक आयोजन में पेटलावद क्षेत्र की सहभागिता भी जुड़ गई है जो हमारे लिए बड़े गर्व की बात है ।