श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से निकली भव्य शाही सवारी

Breaking Ticker

श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से निकली भव्य शाही सवारी

 श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से निकली भव्य शाही सवारी

मेघनगर

 प्रथम सावन सोमवार को निकली श्री नीलकंठस्वर महादेव मंदिर से साही सवारी बाबा नीलकंठस्वर महादेव नगर वासियों का हाल जानने प्रथम सावन सोमवार को नगर भ्रमण पर निकले बाबा भोलेनाथ  की साही सवारी के श्रद्धालुओं ने किए दर्शन  आकर्षण का केंद्र  रामदेव अखाड़ा दल थांदला द्वारा हारतंगेज करतब  देखने को मिले वही इंदौर से


आए कलाकारों द्वारा भगवान के भजनों पर सुंदर प्रस्तुतियां दी गई वही नगर के नासिक ढोल ताशे  द्वारा  ढोल ताशे की आवाज से पूरा नगर गूंज उठा

सवारी  मुख्य मार्गो से होते हुए वापस नीलकंठस्वर  महादेव मंदिर पर आई   बाबा भोले की सभी भक्ताजन द्वारा महा आरती की वही नीलकंठस्वर महादेव मंदिर समिति के द्वारा सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित की गई

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"