*मामला नामांतरण को लेकर लाखों का मेघनगर*
मेघनगर स्टेशन रोड स्थित इंदौरी टेलर के नाम से मशहूर दुकान जो की सरकार द्वारा व्यवसाय करने के लिए 30 वर्ष के लिए दी गई थी जिस पर पूरी उम्र उन्होंने व्यवसाय किया उसके बाद किसी वर्ग विशेष के द्वारा अपने स्वार्थ के चलते उक्त दुकान क्रय कर ली गई थी कुछ समय तक यह दुकान संचालित की गई गई वर्तमान में यह दुकान किसी पंवार द्वारा संचालित की जा रही है सूत्रों की जानकारी अनुसार यह दुकान लगभग 12 से 15 लाख रुपए में खरीदना बताया जा रहा है वर्तमान में उक्त निर्माण कार्य बारिश के चलते तिरपाल डालकर किया जा रहा है साथ ही नगर परिषद में उक्त दुकान का नामांतरण करवाने के लिए 4 से 5 लख रुपए की सुपारी किसी जन नेता द्वारा ली जा रही है़,,,,, ,,,,,बाकी जानकारी पढिए अगले अंक में