पहली रोटी गाय को देने , ओर गोदान करने वाले देश मे नगर के युवाओं की सराहनीय पहल गोवंश को बांधे रेडियम बेल्ट

Breaking Ticker

पहली रोटी गाय को देने , ओर गोदान करने वाले देश मे नगर के युवाओं की सराहनीय पहल गोवंश को बांधे रेडियम बेल्ट


 *पहली रोटी गाय को देने , ओर गोदान करने वाले देश मे नगर के युवाओं की सराहनीय पहल गोवंश को बांधे रेडियम बेल्ट

*गोपालक भी समझे जिम्मेदारी, लापरवाही से होती दुर्घटनाये*

*गोंभक्त युवाओं के कार्यो कि हो रही सराहना*

(मनोज पुरौहित)

पेटलावद । गो माता ऐसा वर देती कायाकल्प कर देती । 

*पहली रोटी गाय की ओर गोदान का है रिवाज हमारे देश मे*

हमारे देश मे गोमाता की पूजा होती है । शास्त्रों के अनुसार गौमाता में भगवान का वास होता है, गोदान को सबसे बड़ा दान और गोपूजन को विषनु पूजन माना जाता है । पहली रोटी गाय को ओर दूसरी रोटी श्वान को देने का रिवाज हर घर मे है ।


*पीड़ादायक है गोवंश के साथ होती घटनाएं ओर अनदेखी*

हमारे नगर में भी क़ई पशुपालकों ओर किसानों के घर पर गोवंश पाले जाते है और नियमित इनकी देखभाल भी की जाती , यह अपवाद जरूर है कि कुछ लोग लापरवाही पूर्वक गोवंश को दूध दुहने के बाद या अनुपयोगी होने पर उन्हें खुला छोड़ देते है, जिससे ये गोवंश इधर उधर भटकते रहते है, अनर्गल वस्तुओं का सेवन कर लेते है , वही क़ई बार घटना दुर्घटनाओं का भी शिकार हो जाते है , विशेष रूप से रात्रि के समय नगर के क़ई हिस्सो ,चौराहों ओर मोहल्लों में रोड पर बैठे गोवंश से न सिर्फ़ आमजन को समस्या होती है ,बल्कि साथ ही साथ वाहनो से दुर्घटना भी हो जाती है जिससे चालक, वाहन ओर गोवंश को भी नुकसान   ओर पीड़ा होती है ।


*गोवंश से परेशान भी होते आमजन, चिंता का है विषय*

हालांकि इन परिस्थितियों से निपटने का सबसे बेहतर उपाय तो गोवंश को अपने घर पर सुरक्षित रखने और देखभाल की पूरी जिम्मेदारी सम्बंधित गोपालक स्वामी की ही है और जिन गोवंश के कोई मालिक नही है , उन्हें नगर परिषद कांजी हाउस या गॉशाला में रखे जाने के विचार आये दिन नगरवासियों के द्वारा व्यक्त किये जाते है ।


*नगर के युवाओं ने की अनूठी ओर सराहनीय पहल*

खेर ये अलग विषय है लेकिन गोवंश को दुर्घटनाओं ओर अप्रिय  परिस्थितियों से निपटने ओर बचाने के लिये नगर के युवाओं और गोंभक्तो ने एक अनूठी तरकीब निकाली है जो पूरे नगर में जनचर्चा का विषय बनी हुई है 

*गोवंश को लगाए रेडियम बेल्ट*

 दरअसल  समस्त गौ सेवक भक्तो  के द्वारा गौमाता को रेडियम के बेल्ट बांधे है , जिससे 

रात्रि मे चौराहे पर बैठी गौ माता  किसी भी वाहन के द्वारा दुर्घटना ग्रस्त न हो। गोसेवकों द्वारा नगर के 42 से अधिक गायों ,बछड़ो ओर गोवंशों को रेडियम के बेल्ट बांधे ओर यह क्रम निरंतर जारी है ।इस व्यवस्था से रात्रि के अंधेरे में चौराहों ओर रॉड पर बैठे गोवंश के गले मे लगे ये रेडियम बेल्ट चमकने से वाहन चालकों को दूर से गोवंश दिखाई देगा ,जिससे दुर्घटना पर रोकथाम लगेगी ।


*इन गो भक्तो ने की सेवा*

 इस अभियान में गोभक्त ॐ यादव सतोगिया , राजेश निनामा, अंकित राठौर ,

रवि राठौर , सूरज जी पवार , ईश्वर जी सोलंकी  ने पूरी सेवा और मेहनत तथा खर्च वहन कर के इस पुनीत कार्य को किया

*हो रही प्रशंशा, गोपालकों से अपील*

वही इन सभी का गो भक्तो  यह भी कहना है कि उक्त अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, नगर के युवाओं की इस पहल की पूरे नगर में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशंसा हो रही है ,तो हमारी समस्त गो पालकों को अपने घरों में सुरक्षित रखे ताकि गोवंश के कारण आमजन को परेशानी नही हो , ओर गोवंश भी सुरक्षित रहे , अपनी जिम्मेदारियों को भी गोपालक निभाये यही हमारी निवेदन रूपी अपील है ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"