30 लाख से बनाया पूल सांसद ने किया लोकार्पण

Breaking Ticker

30 लाख से बनाया पूल सांसद ने किया लोकार्पण

 थांदला नगर परिषद ने दी  पहले नगर की जरूरत को प्राथमिकता

30 लाख से बनाया पूल सांसद ने किया लोकार्पण

दिवेश उपाध्याय,,अशोक गुर्जर,,

थांदला, नगर परिषद थांदला की नवीन परिषद स्थापना के साथ नगर विकास की रस्म की शुरुआत नगर की प्रथम जरूरत नगर की 80 प्रतिशत आबादी को कोर्ट, तहसील, नगर परिषद, स्कूल, कॉलेज, विद्युत मण्डल जैसे शासकीय विभागों तथा 20 प्रतिशत आबादी को सिविल अस्पताल, पुलिस थाना, सब्जी बाजार के साथ ही बरखा साड़ी कलेक्शन व पीके स्टील फर्नीचर जैसे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों से जोड़ने वालें 29.70 लाख रुपये से विद्युत सौंदर्यीकरण युक्त नव निर्मित पूल का लोकार्पण करते हुए की। करीब दो से माह कुछ अधिक समय के इंतजार के बाद आज क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामर, , अजजा प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाबर, जिला प्रभारी हरिनारायण यादव, , नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा, उपाध्यक्ष पंकज जागीरदार एवं उपस्थित पार्षदों द्वारा इसका विधिवत प.धार्मिक आचार्य ने मंत्रोच्चार के साथ शुभारम्भ किया गया।साथ ही नगर की पदमावती नदी गहरीकरण ,घाट निर्माण के लिये जल्द ही राशी की स्वीकृति के लिये सासद ने आस्वासन दिए




नगर परिषद से जनता को समस्याओं के निराकरण के साथ विकास की है आस

नगर परिषद द्वारा नगर की जनता की जरूरत को ध्यान में रखते हुए सर्व प्रथम इस पूल का निर्माण करना उनकी भविष्य में जनता के प्रति उत्तरदायी होने की संकल्पित भावना दर्शाता है वही जनता को भी नवीन परिषद से नगर में व्याप्त अतिक्रमण

, खुले व बाजारों में बिक रहे अवैधानिक रूप से मांस मच्छी की दुकानों, आवारा पशुओं जैसी ज्वलंत समस्याओं से निजात पाने की उम्मीद के साथ वार्ड में सड़क, बिजली, पानी व नालियों की सफाई आदि मूलभूत सुविधाओं के साथ आसपास की कालोनियों में नियमानुसार गार्डन तैयार करने की आस भी है।

          यह रहे मौजूद

आयोजन में पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मण नायक, जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र यादव, पूर्व नप अध्यक्ष बंटी डामोर, वरिष्ठ नेता श्यामा ताहेड़, विश्वास सोनी, वार्ड पार्षद धापू वसुनिया,   पार्षद लीला डामोर, कन्नू मोरिया, समर्थ उपाध्याय, माया सचिन सौलंकी, ज्योति जितेंद्र राठौड़,

अखिल व्होरा, राजू धानक, भूमिका आशीष सोनी, जगदीश प्रजापत ,अनिल भंसाली, गगनेश उपाध्याय,सहित नगर परिषद कर्मचारी, शीतल जैन, विजय गिरी, पप्पू बरिया,  यशदीप अरोरा, गौरांकसिंह राठोर आदि के साथ नागरिक एवं ग्रामीणजन उपस्थिति थे l कार्यक्रम का संचालन नगर परिषद उपाध्यक्ष पंकज जागीरदार ने व सीएमओ राहुल सिंह वर्मा ने आभार माना।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"