52 केंद्रों पर 23731 विद्यार्थी देंगे 10 वीं व 12 वीं वार्षिक बोर्ड की परीक्षा
,,,प्रशासनिक व्यवस्था पूर्ण केंद्राध्यक्ष पहुँचें अपने सेंटर ली बैठक,,,
झाबुआ, डेस्क,,,,
10 वीं व 12 वीं वार्षिक बोर्ड परीक्षा 29 फरवरी से प्रारम्भ हो रही है जिसकी सारी तैयारी जिला प्रशासन ने पूर्ण कर ली है। सहायक आयुक्त गणेश भाबर व परीक्षा समन्वयक हरीश कुंडल ने बताया कि इस बार कक्षा 10 वीं में 11हजार 227 नियमित विद्यार्थी व 817 प्रायवेट विद्यार्थी तथा 9 हजार 410 निजी व 1 हजार 277 स्वाध्यायी विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में बैठेंगे जिनके लिए 52 केंद्रों पर परीक्षा सेंटर बनाये गए है जिसमें करीब 15 सौ सभी वर्गों के शिक्षक भृत्य आदि परीक्षा का हिस्सा बनेंगे। उन्होंनें बताया कि प्राइवेट व स्वाध्यायी विद्यार्थी के लिए इनमें से तीन सेंटर होंगे जिसमें झाबुआ, राणापुर व रामा ब्लॉक के लिए रातीतलाई, थांदला व मेघनगर ब्लॉक के लिए मेघनगर व पेटलावद ब्लॉक के लिए पेटलावद में सेंटर बनाये गए है।
,,थांदला में प्रशासनिक व्यवस्था पूर्ण,,,
ज़िलें में लगभग प्रत्येक स्थानों परीक्षा केंद्रों पर रोल नम्बर के कार्य के साथ ही सभी प्रशासनिक व्यवस्था लगभग पूर्ण हो चुकी है। थांदला की जानकारी देते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी स्वरूप श्रीवास्तव ने बताया कि थांदला में हाईस्कूल के लिए 2177 विद्यार्थी व हायरसेकंडरी के लिए 2012 विद्यार्थी इस तरह कुल 4189 नियमित विद्यार्थी है जो थांदला के 3, खवासा के 2 व 1-1 काकनवानी व परवलिया इस तरह 7 परीक्षा में केंद्रों पर परीक्षा देंगे वही करीब 400 का दल परीक्षा में सहयोगी रहेगा।