स्वालंबन भारत अभियान के तहत राष्ट्रीय कार्यशाला संपन्न
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा,,
दुबौलिया को मध्य क्षेत्र का संगठन के साथ अनेकों को सोपे नए दायित्व,
,,,दिल्ली डेस्क,,,
पूसा इंस्टिट्यूट दिल्ली में राष्ट्रीय तीन दिवसीय कार्यशाला रोजगार सृजन केंद्र के मुख्य अतिथि के रूप में स्वावलंबी भारत अभियान के कई राष्ट्रीय कार्यकर्ता मंत्री सांसद ने कार्यशाला को संबोधित किया स्वावलंबी भारत अभियान देश की समस्याओं पर चिंता कर निवारण हेतु कार्य करने वाले भारतियों द्वारा चलाया जा रहा बड़ा अभियान है उन्होंने जमकर इस अभियान की सराहना की
यह अभियान देश को आर्थिक रूप से सशक्त करेगा तथा भारत को दस ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए युवाओं को प्रेरित करेगा |
साथ ही तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न के दौरान
दिल्ली राष्ट्रीय कार्यशाला में मध्यप्रदेश की नवीन घोषणाएं
1 श्री केशव जी दुबौलिया मध्यक्षेत्र के संगठक स्वदेशी जागरण मंच
2 श्री सुधीर जी दाते मध्यक्षेत्र सह संयोजक स्वदेशी जागरण मंच
3 श्रीमती प्रतिभा चतुर्वेदी जी अखिल भारतीय महिला महिला कार्य
प्रमुख स्वावलंबी भारत अभियान पूरे राष्ट्र की घोषणा की गई जिसमें सभी को अनेक दायित्व सौंपा गए साथ ही सभी को संगठन के दायित्व को निर्वहन कर संगठन को आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन दिए।
नवीन कार्यकारिणी को सभी प्रांत के पदाधिकारियों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही किस प्रकार से मनुष्य को अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहिए स्वरोजगार अपनाने हेतु प्रेरित किया गया राष्ट्रीय कार्यशाला में राष्ट्र से आए अनेक प्रांतों से करीबन 2000 के लगभग कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
जिसमें मालवा प्रांत से डॉ0 हरिओम वर्मा प्रांत संयोजक
दिलीप सिंह चौहान ,दशरथ डाबिया, दिलीप जोशी ,अनिल पोरवाल मनोज उपाध्याय, स्वतंत्र पाल सिंह देवड़ा ,ओम प्रकाश पुरोहित श्रवण गोर ,भूपेंद्र पोद्दार
सहित प्रांत के सभी जिला के 50 से अधिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।