ट्रेक्टर बोलेरो भिड़ंत में सरपंच पुत्र हुए जख्मी,, ,,कुशलगढ़ रोड़ पर हुआ हादसा,,,

Breaking Ticker

ट्रेक्टर बोलेरो भिड़ंत में सरपंच पुत्र हुए जख्मी,, ,,कुशलगढ़ रोड़ पर हुआ हादसा,,,

        ,,ट्रेक्टर बोलेरो भिड़ंत में सरपंच पुत्र हुए जख्मी,,

                 ,,कुशलगढ़ रोड़ पर हुआ हादसा,,,



थांदला से करीब 10 किमी दूर कुशलगढ़ मार्ग पर बोलेरो व ट्रेक्टर में जबरजस्त भिड़ंत हो गई जिसमें बोलेरो  क्रमांक GJ 18 AZ 6748 के परखच्चे उड़ गये। बताया जा रहा है कि बोलेरो काकनवानी सरपंच बाबू निनामा के पुत्र राजू गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें किसी तरह थांदला लाया गया स्वास्थ विभाग में मौजूद  डॉक्टर अंकिता धाकिया द्वारा बताया गया प्रायमरी टिटमेंट कर झाबुआ रेफर किया गया,


 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"