*नगर परिषद पेटलावद का सराहनीय प्रदर्शन समग्र आईडी-आधार लिंकिंग में जिले में पहला स्थान*
*19 हजार नागरिकों को जोड़ने का लक्ष्य, 53.31% कार्य हुआ पूर्ण*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद – शासन की महत्वपूर्ण योजना ‘समग्र आईडी को आधार से लिंक’ करने के कार्य में नगर परिषद पेटलावद ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए जिले के नगरीय निकायों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस योजना के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र के कुल 18,951 नागरिकों की समग्र आईडी को आधार से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती आशा जितेन्द्र भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद द्वारा अब तक 10,102 नागरिकों की समग्र आईडी को आधार से लिंक किया जा चुका है, जो कि कुल लक्ष्य का 53.31% है। यह कार्य निरंतर निगरानी और समर्पित प्रयासों का परिणाम है।
सीएमओ भण्डारी ने यह भी बताया कि सीमित संसाधनों और कर्मचारियों की कमी के बावजूद नगर परिषद निरंतर कार्य कर रही है। साथ ही शासन की अन्य योजनाओं को भी समान रूप से प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति के लिए नगर परिषद प्रतिबद्ध है और शेष कार्य तेजी से प्रगति पर है।
नगर परिषद पेटलावद की यह उपलब्धि न केवल संगठन की कार्यकुशलता को दर्शाती है, बल्कि यह भी प्रमाणित करती है कि यदि इच्छाशक्ति और समर्पण हो, तो संसाधनों की सीमाएं भी विकास कार्यों में बाधा नहीं बनतीं।