*जगत जननी माँ दुर्गा,बाबा रामदेव व हनुमानजी मन्दिर पर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हो रहा आयोजन*
*लेवे धर्म लाभ*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद।गांव छोटे सेमलिया जिला झाबुआ में जगत जननी माँ दुर्गा बाबा रामदेवजी एवं श्री हनुमान जी महाराज की पाँच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं यज्ञ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। जिसमे दिनांक २६ अप्रैल को प्रायश्चित कर्म एवं श्री गणेश पूजन,कलश यात्रा,मंडप प्रवेश एवं मूर्तियों का जलाधिवास किया जाएगा। २७ अप्रैल को नित्य पूजन,अग्नि स्थापना, एवं प्रतिमा पुष्पाधिवास का आयोजन होगा। २८ अप्रैल को नित्य पूजन, स्वाहाकार एवं प्रतिमा
फलाधिवास,अन्नाधिवास होगा। २९ अप्रैल को नित्य पूजन, स्वाहाकार एवं प्रतिमा नगर भ्रमण शेय्याधिवास होगा तथा ३० अप्रैल बुधवार अक्षय तृतीया के दिन मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना पूर्णाहुति महा आरती एवं महा प्रसादी का आयोजन दोपहर ०१ बजे होगा। आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में पंडित प्रकाशचन्द्र मोहनलाल शर्मा सोनगढ उपस्थित रहेंगे।
*लेवे धर्म लाभ*
इस हेतु आयोजक समिति समस्त ग्रामवासी छोटा सेमलिया जिला झाबुआ ने समय क्षेत्रवासियों से अपील की है कि आप अधिक से अधिक संख्या में आकर आयोजन को सफल बनाएं तथा प्रभु भक्ति का परिचय दें।