तहसील व नप के अधिकारी कर्मचारीयो ने ली मतदाता दिवस की शपथ*

Breaking Ticker

तहसील व नप के अधिकारी कर्मचारीयो ने ली मतदाता दिवस की शपथ*

 



 

 


तहसील व नप के अधिकारी कर्मचारीयो ने ली मतदाता दिवस की शपथ*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद।  पुते देश मे 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है । इसी के तहत  शाशन के निर्देश अनुसार शुक्रवार को पूरे जिले के सरकारी कार्यालयो में अधिकारियों कर्मचारियों ने राष्ट्रिय मतदाता दिवस की शपथ ली।

          *ली शपथ*



इसी क्रम में पेटलावद तहसील कार्यालय में तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल ने समस्त कर्मचारियों को राष्ट्रिय मतदाता दिवस की शपथ दिलवाई ।  इस अवसर नायब तहसीलदार , ओर उपपंजीयक शहीत समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

वही नगर परिषद कार्यालय में सीएमओ श्रीमती आशा भण्डारी ने नप के समस्त कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलवाई । इस अवसर पर समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"