*आदिवासी अंचल में आज भी स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी की दरकार*
*पाटीदार डायग्नोस्टिक सेंटर ने स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी कर दि क्षेत्रवासियों को सौगात, मिलेगा फायदा*
*सम्पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण के लिये आधुनिक पद्धति से लैस मशीन का नगर के जानेमाने चिकित्सको ने किया शुभारंभ, उदघाटन*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद। आधुनिकता के इस युग मे असयमित खानपान, ओर बिगड़ी हुई दिनचर्या के कारण हर व्यक्ति को किसी न किसी बीमाती रोग ने जकड़ रखा है । शुगर, बीपी,ह्रदय विकार , आंख, नाक ,कान, गला के विकार आम हो गए है और इन शारीरिक बीमारियों के इलाज हेतु हमारे क्षेत्र से लोग इंदौर, रतलाम, दाहोद, बड़ोदा, अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों में आये दीन इलाज के लिये जाते है और महंगे इलाज के दौरान हजारों लाखों रुपये खर्च कर रहे है । जब से मोदी सरकार की आयुष्मान योजना शुरू हुए है इस योजना का लाभ भी बहुत से लोगो ने लिया है
*बीना जांच रिपॉर्ट के नही हो पाता है इलाज शुरू*
किसी भी बीमारी के इलाज को शुरू करने से पूर्व डॉक्टरों द्वारा क़ई प्रकार की जांचे करवायो जाती है , ओर शरीर की विभिन्न प्रकार की जांचों में भी रोगी का बहुत सारा पैसा लगता है , वही क़ई प्रकार की जांच रिपोर्ट तो बड़े शहरों में भेजकर रिपोर्ट करवाई जाती है जिसमे क़ई बार 2 से 10 दीन का समय भी लगता है । जिसके चलते मरीज, परिजन ओर डॉक्टरों को परेशानी भी आती है ।
*अब भी हमारे क्षेत्र में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं की दरकार है*
वैसे तो पेटलावद क्षेत्र में पिछले 05 सालों में स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी हुई है लेकिन आज भी हमारे क्षेत्र में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव है फिर भी पेटलावद क्षेत्र के सरकारी और निजी डॉक्टर कम संसाधनों में जो सहयोग और सेवाएं दे रहे है ,वह सराहनिय है ।
*हेल्थ चेकअप ओर जांच रिपोर्टों के लिए क्षेत्रवासियों को होना पड़ता था परेशान*
बीमारी होने को रोका तो नही जा सकता लेकिन उसका बचाव जरूर किया जा सकता है , वैसे भी आजकल डॉक्टरों द्वारा प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को पूरे वर्ष में एक बार पूरे शरीर की जांच करने कम्प्लीट हेल्थ चेकअप की सलाह दी जाती है । और हमारे क्षेत्र के क़ई लोग प्रतिवर्ष अपना कम्प्लीट हेल्थ चेकअप करवा भी रहे है। लेकिन हमारे क्षेत्र में कम्प्लीट हेल्थ चेकअप की कोई व्यवस्था नही होने पर से इस चेकअप के लिये हमारे क्षेत्रवासियों को बड़े शहरों की तरफ मुह करना पड़ता है जिससे समय और पेसो की भी बर्बादी होती है , लम्बा इन्तेजार व सफर करना पड़ता है सो अलग। लेकिन हमारे क्षेत्रवासियों को अपने कम्प्लीट हेल्थ चेकअप के लिये आ रही परेशानियों को झेलना नही पड़ेगा क्योंकि पेटलावद में पाटिदार डायग्नोस्टिक सेंटर ने बड़े शहरों और बड़े नामचीन अस्पतालों की तर्ज पर हमारे नगर में भी कम्पलीट हेल्थ चेकअप की व्यवस्था करते हुए आधुनिक मशीनों से सेंटर कि सेवाओ में बढ़ोतरी की है ।
*आधुनिक पद्धति से लैस मशीन की हुई स्थापना*
नगर के महाकालेश्वर मंदिर के पीछे महाकाल पथ, सीरवी मोहल्ला में स्थापित पाटिदार डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी लेब एंड डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालकगण नीलेश पाटिदार एवम उमेश पाटिदार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके लेब पर संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आधुनिक पद्धति से लैस फूली आटोमेटिक बायोकेमिस्ट्री मशीन कि स्थापना की गई है जिसमे मनुष्य के शरीर की सम्पूर्ण हेल्थ चेकअप ओर समस्त प्रकार की जांचे स्थानीय स्तर पर ही की उचित जावेगी वही जांच का शुल्क काफी कम है ।
*जानेमाने चिकित्सको ने किया मशीन का उदघाटन*
उक्त आधुनिक मशीन का उद्घघाटन क्षेत्र के जाने माने चिकित्सक डॉ एस के महाजन, डॉ अखिलेश सोराना, ओर डॉ धर्मेश बघेल ने विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए शुभारंभ की गयी । इस अवसर पर सेंटर के अजय,चन्दन, मुकेश ,सुखलाल आदि उपस्थित थे।
*क्षेत्रवासियों को मिलेगा लाभ*
निश्चित तौर पर पाटीदार डायग्नोस्टिक सेंटर की नगर हित में यह बडी उपलब्धि है और इस आधुनिक मशीन के सहयोग से हमारे अंचल के लोगो को स्वास्थ्य लाभ के साथ ही साथ समय और बचत की भी बचत होगी।