अच्छा प्रदर्शन करने वाले बैंकर्स को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित*

Breaking Ticker

अच्छा प्रदर्शन करने वाले बैंकर्स को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित*

*बैंकर्स की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न*

*अच्छा प्रदर्शन करने वाले बैंकर्स को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित*

      मनोज उपाध्याय 

    झाबुआ, कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में डीएलसीसी जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति सम्पन्न हुई। 

    बैठक में विभिन्न स्वरोजगार सम्बन्धी योजनाओं के सैक्शंड ऋण को त्वरित रूप से वितरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सभी बैंकर्स की ब्रान्चवार अनुविभाग स्तरीय बैठक आयोजित की जाये। आजीविका मिशन के तहत भेजे गये आवेदनों की संख्या कम होने पर ब्लॉक स्तरीय आधिकारियों को नोटिस दिये जाये, वित्तीय साक्षरता को अधिक से अधिक बढ़ाया जाये, ब्लॉक स्तरीय कैम्प का आयोजन बैंकर्स के समन्वय के साथ किया जाये, सीएम हेल्पलाइन मे प्राप्त शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया जाये।


     कलेक्टर ने पहल करते हुए स्वरोजगार योजनाओं के तहत ऋण सेक्शंड करने और अच्छा प्रदर्शन करने वाले बैंकर्स को प्रशंसा प्रमाण पत्र दिये जाने की शुरुआत की गयी।




     जिसमें संभाग स्तरीय एपीसी बैठक में जिला प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम के तहत संभाग में टॉप-3 आने पर सहायक संचालक हॉर्टिकल्चर  नीरज सांवलिया को बधाई दी गई साथ ही बैंकर्स एलडीएम  सुजीत कुमार शीत, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक झाबुआ के  रविन्द्र कुमार सुतार और  मनीष तिवारी और यूको बैंक झाबुआ की श्रीमती शिल्पा प्रेम को प्रशंसा पत्र दिये दिए गये।


             इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  जितेन्द्रसिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर  अक्षयसिंह मरकाम, अग्रणी जिला प्रबंधक  सुजीत कुमार शीत, जीएमडीआईसी पिंकी डिंडोर, सहायक संचालक हॉर्टिकल्चर नीरज सांवलिया, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग विभाग  रविपाल मोरी जिले के समस्त बैंकर्स एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"