गीता जयंती के आयोजन को लेकर बेठक हुई सम्पन्न*

Breaking Ticker

गीता जयंती के आयोजन को लेकर बेठक हुई सम्पन्न*

 



 

 *गीता जयंती के आयोजन को लेकर बेठक हुई सम्पन्न*

(मनोज पुरौहित)

पेटलावद। आगामी 11 दिसम्बर 2024 शुक्लपक्ष की एकादशी को गीता जयंती का आयोजन बड़े धूमधाम से कीये जाने हेतु । गायत्री  माताजी मन्दिर पर एक बेठक का अयोजन संस्क्रत भारती के मोहन जी डामर की उपस्थिति में सम्पन्न हुई ।

*पारंपरिक तरीके से होगा आयोजन*


 उल्लेखनिय है कि गीता जयंती का पर्व भारतिय संस्क्रति ओर परम्परा अनुसार प्रतिवर्ष मनाया जाता है। 

उक्त बेठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, शिक्षक, कृषकों ओर मन्दिर के पुजारी ने सहभागिता की।

*सारंगी क्षेत्र में होगा आयोजन,सोपे दायित्व बनी समित्ति*


 बेठक में आयोजन सारंगी क्षेत्र में किये जाने हेतु सहमति बनी । अयोजन कि तेयारी के लिए समित्ति का गठन करते हुए दायित्व भी सोपे गए। उक्त आयोजन्न को लगातार बुधवार ओर गुरुवार को बेठक का दौर भी निरंतर चलता रहेगा। आयोजन को व्यापक और बड़े स्तर पर बनाने और सहयोग के लिये आयोजनकर्तागण ने समस्त सनातनी समाज से सहयोग के लिये अपील भी की है।

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"