,,,, वर्तमान युवा पीढ़ी की उत्तरोत्तर प्रगति, ,,
स्वाबलंबन एवं समृद्ध भारत के लिए स्वदेशी का विचार परिवारों में पहुंचना चाहिए- प्रो डॉ विशाल पुरोहित
मनोज उपाध्याय,राजेश डामर,
स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय विचार एवं प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन रतलाम जिले में संपन्न हुआ। जिसमें जिले से आए लगभग 250 कार्यकर्ता एकत्रित हुए , जिसमें 100 के लगभग मातृशक्ति उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारतमाता , परम् श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी पर माल्या अर्पण , दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया , जिसमें मुख्य रूप से मालवा प्रांत के प्रांत सह संयोजक प्रो डॉ विशाल पुरोहित, मालवा प्रांत संपर्क प्रमुख डॉ सुरेश चोपड़ा , संघ से विभाग के रत्नदीप निगम की उपस्तिथि रही। प्रथम सत्र में प्रो डॉ विशाल पुरोहित द्वारा स्वदेशी की विकास यात्रा एवं स्वावलंबी भारत अभियान के विषय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया गया इसी के साथ में स्वदेशी मेले के अयोजन पर एवं MySBA का विषय युवाओं एवं मातृ शक्ति के मध्य आपके द्वारा रखा गया।
द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय परिषद सदस्य ललित काकाणी, जिला परियोजना प्रबंधक जय प्रकाश सिंह चौहान, जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख कुलदीप सिंह सोलंकी उपस्थित रहे इस सत्र में आपने उधमिता, स्वरोजगार, शासकीय योजना, कार्यकर्ता एवं पंच परिवर्तन विषय पर प्रकाश डाला ।
तृतीय सत्र में राज्य आजीविका मिशन के तहसील प्रबंधक वैभव चतुर्वेदी, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के प्रबंधक सौरभ पांडे, विभाग संयोजक दिलीप जोशी उपस्थित रहे, इस सत्र में बैंकिंग सुविधाओं, ऋण लेने की प्रक्रिया एवं ठेंगड़ी जी के विषय पर चर्चा हुई । प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम सत्र में स्वदेशी जागरण मंच , मालवा प्रांत के सह संयोजक प्रो डॉ विशाल पुरोहित ने समारोप वक्तव्य के साथ प्रांत टोली के निर्णयानुसार जिले में नए दायित्वो की घोषणा की एवं कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए संगठन में समन्वय के साथ कार्य करने की बात रखी। प्रथम सत्र की अध्यक्षता अजीत सिंह चुंडावत प्रताप उपनगर सहकार्यवाह ने की एवं वर्ग का सफल संचालन विभाग सह संयोजक स्वतंत्र पाल सिंह देवड़ा ने किया। वर्ग में चार सत्रों का आयोजन किया गया।