जलवायुपरिवर्तन व किशोर स्वास्थ्य क्लैप प्रोजेक्ट पर आधारित कार्यक्रम आयोजित

Breaking Ticker

जलवायुपरिवर्तन व किशोर स्वास्थ्य क्लैप प्रोजेक्ट पर आधारित कार्यक्रम आयोजित

 ,,जलवायुपरिवर्तन व किशोर स्वास्थ्य  क्लैप प्रोजेक्ट पर आधारित कार्यक्रम आयोजित,,,

वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण संदेश

मनोज उपाध्याय,मनोज पुरोहित,

   पेटलावद,,  शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय बामनिया   में भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में राज्य मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर जिला कलेक्टर सुश्री  नेहा मीना  के नेतृत्व एवं जिला  सहायक आयुक्त  जनजातीय कार्य विभाग  श्रीमती निशा मेहरा  एवं  राकेश यादव खंड शिक्षा अधिकारी पेटलावद के मार्गदर्शन में जलवायु परिवर्तन एवं किशोरी स्वास्थ ( क्लैप )कार्यक्रम के अन्तर्गत हाथ धुलाई प्रशिक्षण के साथ पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।




प्राचार्य   पीरुलाल चौहान एवं भारत स्काउट गाइड जिला एसोसिएशन झाबुआ के जिला प्रशिक्षण आयुक्त ओमप्रकाश त्रिपाठी ,  यूनिट लीडर श्रीमती सीमा वर्मा, छात्रावास अधीक्षक श्रीमती ममता गार्वे , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बामनिया के डॉ मनीष सोलंकी जी के सहयोगात्मक कर्मचारी महेश पाटीदार जी एवं सुश्री शुभांगी शर्मा की उपस्थिति में जलवायु परिवर्तन तथा किशोर स्वास्थ्य आधारित कार्यक्रम आयोजित किया गया। 


   कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रार्थना के साथ किया गया उक्त अवसर पर गाइड कैप्टन जिला कोऑर्डिनेटर क्लैप हॉस्टल अधीक्षका द्वारा अतिथियों का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया l

   उक्त अवसर पर प्राचार्य  ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने उद्बोधन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण से वायु जल और भूमि प्रदूषण कम होता है, पर्यावरण संरक्षण सभी के सतत विकास के लिए महत्वपूर्ण है। हमारे ग्रह को ग्लोबल वार्मिंग जैसे हानिकारक प्रभावों को बचाने के लिए भी पर्यावरण संरक्षण महत्वपूर्ण है।  विद्यालय में कार्यरत काका (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी)द्वारा वृक्षा रोपण हेतु गड्ढे खोदे गए  । 


कुमारी शुभांगी शर्मा  स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए अपने उद्बोधन में हाथ साफ रखने की चर्चा करते हुए हाथ धुलाई के सात चरणों को बताया, गाइड व छात्राओं को कहा कि आप को भी जो 7 स्टेप बताई गई है उस ही तरिकों से हाथ धोएं व अपने परिवार के सदस्यों तथा अपने मित्रों को बतावें, श्री पाटीदार स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा डायरिया और एनीमिया विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुये ORS घोल को बनाना उपयोग पर चर्चा की। 


       इस अवसर पर प्राचार्य महोदय   पीरु लाल चौहान, ममता  garwe छात्रावास अधीक्षक, यूनिट लीडर श्रीमती सीमा वर्मा, जिला क्लैप प्रोजेक्टर ओ . पी. त्रिपाठी एवं सभी गाइडस द्वारा पौधारोपण किया गया। और अंत में सभी छात्रों द्वारा एक स्वास्थ्य रैली का आयोजन किया गया l


 कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश त्रिपाठी जिला कॉर्डिनेटर क्लैप  ने किया और आभार गाइड कैप्टन श्रीमती सीमा वर्मा  ने माना।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"