स्वदेशी जागरण मंच विचार गोष्ठी संपन्न*

Breaking Ticker

स्वदेशी जागरण मंच विचार गोष्ठी संपन्न*

 *स्वदेशी जागरण मंच विचार गोष्ठी संपन्न

,मोहनलाल पाटीदार को जिला कोश,गेंदालाल पाटीदार पेटलावद  प्रभारी नियुक्त,,,

झाबुआ,

स्वदेशी जागरण मंच जिला झाबुआ की विचार गोष्ठी  बैठक का आयोजन किया गया।  जिसमें स्वदेशी जागरण मंच गठन के उद्देश्य, स्वदेशी मेलों का आयोजन, संगठन का विस्तार एवं स्वालंबी  भारत अभियान अंतर्गत युवाओं को जोड़ने इत्यादि मुद्दों को  लेकर पेटलावद क्षेत्र के भद्रकाली का माता मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन किया गया।  विभाग संयोजक रतलाम झाबुआ  दिलीप जोशी द्वारा स्वदेशी विदेशी वस्तुओं के पत्रक देकर आजादी की लड़ाई के समय से लेकर वर्तमान परिपेक्ष में स्वदेशी जागरण मंच  उद्देश्य को  लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। 


 स्वदेशी जागरण मंच के जिला सहसंयोजक   मनोज उपाध्याय द्वारा  स्वदेशी जागरण मंच के संपूर्ण वर्ष के कैलेंडर की जानकारी प्रदान कर इसके क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई।   विस्तारीकरण को लेकर जिले की कार्य योजना एवं  पेटलावद क्षेत्र में स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान  अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के विस्तार के संबंध में चर्चा की गई।  

 मोहन पाटीदार रायपुरिया द्वारा कृषि क्षेत्र में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को आम कृषक तक पहुंचने में संगठन की भूमिका पर चर्चा की गई। 

बैठक में वरिष्ठ  पंडित जी द्वारा प्राचीन कल में औषधीय से उपचार संबंधी जानकारी देकर स्वदेशी जागरण मंच द्वारा इन औषधियां के संरक्षण हेतु प्रयास पर चर्चा की गई।  

 *पर्यावरण संरक्षण हेतु किया  पौधारोपण*


कार्यक्रम के प्रारंभ में एक पौधा मां के नाम अभियान अंतर्गत मंदिर माता मंदिर परिक्षेत्र में  आम का पौधा लगाकर उसे सरक्षित करने का संकल्प समस्त सदस्य द्वारा लिया गया। साथी ऊपर से सदस्य द्वारा अपने क्षेत्र में जन जागरण अभियान चलाकर अधिक से अधिक जन समुदाय को पौधारोपण हेतु प्रेरित करेंगे। 

 *दायित्वों की घोषणा*

बैठक के अंत मे नवीन दायित्व की घोषणा प्रांत संयोजक  हरिओम जी वर्मा सहसंयोजक  विशाल पुरोहित एवं प्रांत संपर्क प्रमुख डॉ् सुरेश चोपड़ा  की सहमति से विभाग संयोजक दिलीप जोशी द्वारा जिला कोश प्रमुख मोहनलाल पाटीदार रायपुरिया,, पेटलावद तहसील संयोजक गेंदालाल पाटीदार को  दायित्व सोपा गया।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"