*स्कूली विद्यार्थियों को वितरित की शिक्षण सामग्री*
*लायन्स क्लब ग्रेटर कि सराहनीय पहल*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद।छोटे बच्चों को देखकर मुझे मेरा बचपन याद आ गया, बच्चों के विकास के लिए हर संभव मदद का प्रयास होगा :श्री धीमन
-बैंक ऑफ़ इंडिया के सहयोग से लायंस क्लब ने वितिरित की सामग्री
पेटलावद। लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल के लायंस सेवा दूत प्रोजेक्ट के तहत स्कूली बच्चों को कॉपियां वितरण के इस कार्य में बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा पेटलावद भी सहभागी बनी।
लायंस क्लब की गोद ली हुई प्राथमिक विद्यालय मातापाड़ा रेशम केंद्र उन्नई पर क्लब पदाधिकारी व बैंक के अधिकारी कर्मचारियों ने पहुंचकर बच्चों को कॉपी पेन बिस्किट व अन्य सामग्रियां भेंट की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बैंक आफ इंडिया की शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश धीमन ने कहा इन छोटे-छोटे बच्चों को देखकर मुझे मेरा बचपन याद आ गया। मैंने भी शासकीय स्कूल में पढ़कर ही अपनी शिक्षा प्राप्त की और आज इस मुकाम पर हूं। आपने बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा प्यारे बच्चों हम प्रयास करेंगे की आपकी सुविधा के अनुसार सामग्री आपको उपलब्ध समय-समय पर करवाते रहें। आप अच्छा पढ़ें, परिवार व गांव का नाम रोशन करें।
रीजन चेयरमेन प्रबोध मोदी ने कहा आप अच्छा पढे, आप ही देश का भविष्य हो। कल को आप मे से ही कोई बैंक अधिकारी, नेता बन सकता है। इसके लिए आपको मन लगाकर पढ़ाई करने होगी।
इस अवसर पर बैंक आफ इंडिया परिवार के प्रबंधक श्री धीमन, सहायक प्रबंधक दीपक राठौड़, श्रीमती सुनीता मीणा ने विशेष सहयोग दिया व फतेहसिंह मीणा,
नुरसिंग भूरिया, विद्यालय प्रमुख अनिता चौहान, सोनम खड़िया,
इसके साथ ही अध्यक्ष नीलेश भट्ट, सचिव गजेंद्र काग, कोषाध्यक्ष अनुराग गौड़, निवृतमान अध्यक्ष यश रामावत, पूर्व अध्यक्ष मनोज जानी, निलेश पालीवाल, आलोक चौहान, निलेशसिंह कुशवाह, नरेंद्र चतुर्वेदी
मौजूद रहे।