*मतदाता जागरूकता अभियान का आज चूडेली ग्राम पंचायत में हुआ संपन्न**
*झाबुआ शारदा चौहान*
लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व लोकसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं निर्वाचन अधिकारी कर्मचारी और सामाजिक संगठन अपने-अपने स्तर पर शत प्रतिशत मतदान करवाने हेतु अभियान चला रहे हैं इसी तारतम में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की झाबुआ इकाई ने भी जिले में विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम किया जा रहे हैं जिसके अंतर्गत रामा विकासखंड पारा के समीप चुडली ग्राम पंचायत में सरपंच श्री गणपत सिंह ढकिया के सहयोग से आज दोपहर 12:30 बजे मतदाता जागरूकता अभियान की सिविल लगाया गया
जिसमें राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार सीनियर सिटीजन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एमएल फुल पगारे है। वरिष्ठ सदस्य पी डी रायपुरिया झाबुआ तहसील अध्यक्ष बीएस कटारा जिला उपाध्यक्ष एवं सरपंच गणपत सिंह ढकिया महिला इकाई की प्रदेश सचिव रेखा भूरिया जिला अध्यक्ष गोरी कटारा तहसील अध्यक्ष शकुंतला राठौर अलीराजपुर महिला इकाई की जिला अध्यक्ष पायल बघेल एवं कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल पारा के प्राचार्य गुलाब सिंह डावर की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई सर्वप्रथम संविधान रचयिता भीमराव अंबेडकर के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम को विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित करते हुए निर्भीक निडर और योग्य शिक्षित उम्मीदवार को मतदान करने की अपील की साथी मतदान हर हाल में करना एवं करवाना की बात कही गई एक-एक मत की
उपयोगिता बताई गई कार्यक्रम को पी डी रायपुरिया एमएल फुलपगारे अशोक बलसोरा गुलाब सिंह डावर सरपंच गणपत सिंह ढकिया सीएससी शंभू सिंह भूरिया एवं सेवानिवृत्ति सैनिक प्रेम सिंह ढकिया सचिव महिलाल हिहोर महिला इकाई गोरी कटरा शकुंतला राठौर रेखा भूरिया आदि ने संबोधित करते हुए मतदाता जागरूकता के अभियान की विभिन्न पहलुओं को बारीकी से समझाते हुए चूडेली ग्राम पंचायत सहित आसपास के ग्राम पंचायत एवं आसपास के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सत प्रतिशत मतदान करवाने की बात कही गई विभिन्न वक्ताओं ने मतदान के अलावा बाल विवाह नशा मुक्ति कुप्रथा है दहेज दापा आदि पर भी बात रखी और इनसे समाज को उभरने की बात पर जोर दिया साथी शिक्षा एवं धर्म के मार्ग पर भी मार्ग पर भी चलने की बात कही अंत में उपस्थित सभी महानुभवों को शपथ दिलाई गई और अंत में मतदाता जागरूकता के गीत पर सामूहिक नृत्य भी किया गया और इस लोकतंत्र के पर्व को उत्साह के साथ 13 मई 2024 सोमवार के दिन एक उत्सव के रूप में मनाने की बात कही गई कार्यक्रम का संचालन कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष अशोक बलसोरा के द्वारा किया गया एवं अंत में आभार सरपंच गणपत सिंह ढकिया के द्वारा व्यक्त किया गया।