,,, ,गणेश मंदिर पर मातृशक्ति ने मनाया फ़ाग उत्सव,,,,
,,दिवेश उपाध्याय,,अशोक गुर्जर,,,
थांदला ,,,प्राचीन गणेश मंदिर पर एकादशी पर्व के अवसर पर मातृशक्ति महिला मंडल द्वारा गणेश मंदिर पर फाग उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया
गणेश जी महादेव जी को सेहरा पीना कर आकर्षक श्रंगार किया गया मातृशक्ति द्वारा
भजन कीर्तन के साथ में गुलाल व पुष्प वर्षा की गई नाचते हुए सभी को रंग गुलाल लगाकर फाग उत्सव का आनंद लिया सर्वप्रथम कृष्ण जी गणेश जी भोलेनाथ को गुलाल लगाया उसके बाद में सभी महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर
व फुव्वारे छोड़े गये फाग उत्सव होली पर्व की बधाई दी गणेश मंदिर के पुजारी कांतिलाल पाठक ने बताया कि एकादशी पर्व पर फाग उत्सव मनाया गया साथ ही 6 मार्च को होलिका दहन कर होली का पर्व मनाने कहा तद पश्चात
महा आरती कर सभी को दूध फल की प्रसादी वितरण की गई