श्री श्याम फाग महोत्सव का आयोजन 8 मार्च को थांदला में

Breaking Ticker

श्री श्याम फाग महोत्सव का आयोजन 8 मार्च को थांदला में




श्री श्याम फाग महोत्सव का आयोजन 8 मार्च को थांदला में

,,,, दिवेश उपाध्याय, अशोक गुर्जर,,,

थांदला,,,,निःस्वार्थ श्याम सेवा परिवार द्वारा सोनी मोहल्ला श्याम गली में 8 मार्च को प्रातः 10 बजे चतुर्थ श्री श्याम फाग महोत्सव का अयोजन किया जाएगा।

निःस्वार्थ श्याम सेवा परिवार के सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले तीन वर्षो से श्याम सेवा


परिवार फाग महोत्सव का आयोजन करता आ रहा हैं, हर बार की तरह इस वर्ष भी फाग महोत्सव धूम धाम से मनाया जाएगा। फाग महोत्सव के इस अयोजन में बाबा श्याम का भव्य दरबार लगेगा,अखंड ज्योत दर्शन,बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार,इत्र व पुष्प वर्षा का आयोजन होगा साथ ही सभी मिलकर बाबा श्याम के साथ धूम धाम से होली खेलेंगे। निःस्वार्थ श्याम सेवा परिवार ने थांदला नगर की धर्म प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में फाग महोत्सव में आने का आग्राह किया हैं।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"