गुमानसिह डामोर पर वीरसिह भूरिया का पलटवार

Breaking Ticker

गुमानसिह डामोर पर वीरसिह भूरिया का पलटवार

 गुमानसिह डामोर पर वीरसिह भूरिया का पलटवार कहा अच्छा हुआ मै ज्यादा नही पढा नही तो उनकी तरह भ्रष्टाचार करता,,,

मेघनगर ,, झाबुआ भाजपा साँसद गुमान सिंह डामोर के काँग्रेस विधायक वीरसिह भूरिया को लेकर दिए गए बयान जिसमे उन्होने वीरसिह भूरिया को कम पढ़ा लिखा बताया है इस पर थांदला विधानसभा क्षेत्र के काँग्रेस विधायक वीरसिह भूरिया ने पलटवार किया है।


उन्होने कहा कि अच्छा हुआ मैं साँसदजी की तरह अधिक नही पढा नही तो उनकी तरह भ्रष्टाचार करता । वीरसिह भूरिया यही नही रुके उन्होने प्रदेश सरकार से माँग की कि गुमान सिह डामोर के नौकरी के कार्यकाल की पूरी तरह से निष्पक्ष जाँच की जाए । भूरिया ने कहा कि सासद डामोर ने विकास के कोई काम नही किए इसलिए उन्हे रतलाम और उनके संसदीय क्षेत्र से जनता भगा रही है विधायक भूरिया ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान झाबुआ विधायक कान्तिलाल भूरिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे कान्तिलाल भूरिया ने मेघनगर में रेलवे के लिए अलग-अलग ट्रेन रुकवाने के लिएँ और जिले में विकास के कई बडे काम किये है ऐसे काम गुमान सिह डामोर नही कर पाए कई बार वो भूरिया से आगे निकलने की कोशिश करते है । लेकिन हमारे नेता कांतिलाल भूरिया जैसा बनने के लिए डामोर जी को 7 जन्म लेना पडेगे वीरसिह भूरिया ने यह भी कहा कि वह भले ही कम पढ़े लिखे हैं लेकिन लोगों की सेवा कर रहे हैं और लोगों के सुख दुख में उनके साथ खड़े है हर समस्या के लिए जब-जब  विधानसभा साहित जो भी लोग  मेरे पास आते है तो मै उनकी सहायता करता हूँ । इन दिनों गुमान सिंह को डर है कि इस बार लोकसभा मे चुनाव हार जाएगे इसलिए वो घबराकर पेटलावद से चुनाव लड़ने की योजना बना रहे है । वहीं सांसद गुमान सिंह डामोर की उम्र भी लगभग  65 वर्ष के ऊपर हो चुकी है शायद इसीलिए बोलने में इस तरह के शब्दों का उपयोग कर रहे हैं ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"