*सांझा चूल्हा समूह रसोईघर स्वछता व सहयोगी अभियान के तृतीय चरण हुआ आयोजित*
*आंगनवाड़ी केंद्रों पर हुआ प्रेरणादायक आयोजन*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद । महिला एवम बाल विकास केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भुरीया के विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे महिला एवम बाल विकास विभाग के द्वारा लगातार प्रेरणादायक कार्य किये जा रहे है ।
*अधिकारी करे रहे निरन्तर निगरानी*
इसी क्रम में जिला कलेक्टर नेहा मीणा के मार्गदर्शन, जिला महिला बाल विकास विभाग के जिला परियोजना अधिकारी आर एस बघेल के निर्देश ओर एसडीओ पेटलावद तनुश्री मीणा के नेत्रत्व में शनिवार 06 दिसम्बर को पेटलावद क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्रों मे एक दिवसीय "सांझा चूल्हा समूह रसोईघर स्वच्छता एवं सहयोगी निरीक्षण अभियानका तृतीय चरण चलाया गया ।इस अभियान में सभी परियोजना अधिकारी पेटलावद श्री अजय तिवारी के नेतृत्व में समस्त सुपरवाईजर और समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ,सहायिकाओ के द्वारा अलर्ट होकर भागीदारी निभाई गयी |
*इस प्रकार हुआ आयोजन*
उल्लेखनीय है, कि "बच्चों के पोषण का विशेष प्रयास "आप और हम सभी के द्वारा किया जा रहा है यह भी उल्लेखनीय है, कि जब हम हमारे घरों में भोजन बनाने अए लिए आवश्यक रूप से अपने किचन और भोजन सामग्री की दैनिक साफ सफाई करते हैं, ता, कि कोई कीट पतंगा, मकड़ी के जाले कीड़े आदि पोषण आहार बनाने में मिल न जाएं ,
इसी भावना के दृष्टिगत, कि आंगनवाड़ी कैंद्र में आनेवाले बच्चे भी उसी तरह की सावधानी और सुरक्षा के आधिकारी हैं |
इन्ही सब बातों को ध्यान रखते हुए ।
*समूह की बहनों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करना ही उद्देश्य*
उल्लेखनीय है, कि स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य समूह की भोजन बनाने वाले रसोइया बहनों को
स्वच्छता के प्रति सतत् जागरूक करना है | समूह के सदस्यों से चर्चा भी हो जाए और और गुणवत्ता पूर्ण
खाद्य सामग्री के प्रयोग के प्रति समूह को जागरूक किया जा सकेगा , इससे
कम ही सही किंतु निश्चित रूप से हम लोगो को स्वच्छता के प्रति चैतन्य कर
सफलता की मंजिल पर पहुंचने का मार्ग प्रशस्त कर पाएंगे|

.jpg)


.jpg)
















