कैलाश निनामा हिंदू जागरण मंच झाबुआ के जिला युवा प्रमुख नियुक्त -*

Breaking Ticker

कैलाश निनामा हिंदू जागरण मंच झाबुआ के जिला युवा प्रमुख नियुक्त -*

 *कैलाश निनामा हिंदू जागरण मंच झाबुआ के जिला युवा प्रमुख नियुक्त -*


राजेश डामर 

झाबुआ। हिंदू जागरण मंच द्वारा संगठन विस्तार और युवा आयाम को मजबूत करने के उद्देश्य से कैलाश निनामा को झाबुआ जिले का जिला युवा प्रमुख नियुक्त किया गया है। संगठन ने उनके सक्रिय सामाजिक कार्य, नेतृत्व क्षमता और युवाओं में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

कैलाश निनामा ने संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे युवा शक्ति को राष्ट्रहित और सामाजिक जागरूकता के कार्यों से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। संगठन पदाधिकारियों ने उनसे उम्मीद जताई कि वे जिले में हिंदू जागरण मंच के कार्यों को नई गति और दिशा प्रदान करेंगे।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"