श्री नर–नारायण मंदिर थांदला में होगा भव्य जन्म जयंती महोत्सव
9 व 10 जनवरी 2026 को संत-महात्माओं का आगमन, विशाल भजन संध्या व शोभायात्रा
राजेश डामर ,मनोज उपाध्याय
थांदला। श्री नर–नारायण (मेट्रो गार्डन) थांदला में जगद्गुरु स्वामी श्री रामानंदाचार्य जी की 726वीं जन्म जयंती के पावन उपलक्ष्य आज प्रातः 10 बजे से स्थानीय बावड़ी मंदिर पर विशाल धर्म ध्वजा का पूजा अर्चन किया गया व बावड़ी मंदिर दे ढोल बाजों के साथ विशाल धर्म ध्वजा को नर नारायण मंदिर में विधिविधान से मंदिर पर चढ़ाया गया वही आगामी धार्मिक आयोजन को लेकर पत्रिका का विमोचन भी किया गया वही 9 व 10 जनवरी 2026 को भव्य धार्मिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय कार्यक्रम में संत-महात्माओं का सान्निध्य, विशाल भजन संध्या, शोभायात्रा तथा महाप्रसादी का आयोजन भक्तों के लिए प्रमुख आकर्षण रहेगा।
आयोजन समिति के अनुसार 9 जनवरी, शुक्रवार को शाम 4 बजे संत-महात्माओं का आगमन होगा, जिसके पश्चात रात्रि 8:30 बजे से भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या में बेटा हु महाकाल का के गायक विख्यात भजन गायक नितिन बागवान अपनी प्रस्तुति देंगे।
इसके बाद 10 जनवरी, शनिवार को प्रातः 8:15 बजे नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। प्रातः 11:15 बजे संत-महात्माओं द्वारा आशिर्वचन तथा दोपहर 12:15 बजे महाप्रसादी का आयोजन रहेगा। दोपहर 2:15 बजे नर–नारायण मंदिर (शांति आश्रम) परिसर में भेंट विदाई समारोह रखा गया है।
महोत्सव में विभिन्न अखाड़ों व पीठों के संत—जैसे पीपलखूंटी धाम के महंत श्री 1008 दयारामदासजी महाराज, महंत श्री 108 सुखरामदासजी महाराज सहित अनेक प्रतिष्ठित संत उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर स्वर्णकार समाज के सभी वरिष्ठ जनों ने सभी धर्मप्रेमी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने तथा आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया है।

.jpg)







.jpg)
















