"अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने पर डामर को सम्मानित किया गया"

Breaking Ticker

"अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने पर डामर को सम्मानित किया गया"

 "अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने पर डामर को सम्मानित किया गया"

राजेश डामर 



थांदला - होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के स्थापना दिवस के अवसर पर होमगार्ड लाइन झाबुआ पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ, 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास विभाग की केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया तथा विशेष अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह सम्मिलित हुए,

कार्यक्रम में परेड के कुल चार प्लाटून शामिल थे जिनमें होमगार्ड जवानों की आर्म्स प्लाटून, होमगार्ड जवानों की अन आर्म्स प्लाटून, सिविल डिफेंस वालंटियर की महिला प्लाटून तथा पुरुष प्लाटून सम्मिलित थे, तथा लोकनृत्य का दल भी शामिल था, 

पुरुष तथा महिला प्लाटून को सिविल डिफेंस के डिवीजनल वार्डन नितिन डामर ने दशहरे मैदान थांदला पर निरंतर अभ्यास करके झाबुआ में सम्मिलित कराया, 

इस मौके पर नितिन डामर को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने पर कैबिनेट मंत्री तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया,

ज्ञातव्य है पहलगाम में 26 पर्यटकों के नरसंहार के बाद पाकिस्तान के साथ जंग जैसे हालात बने थे, इस बीच भारत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया था, गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया है, यह ड्रिल इसलिए जरूरी है ताकि आम लोग, स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं किसी हमले जैसे मिसाइल अटैक या हवाई हमले की स्थिति में तैयार रहें,

इसी तारतम्य में जिला प्रशासन द्वारा सिविल डिफेंस वालंटियर के प्रशिक्षण आयोजित किए गए, 14 मई को बेडमिंटन हॉल थांदला में आयोजित हुए सिविल डिफेंस वालंटियर के प्रशिक्षण में श्री डामर ने अनुभाग थांदला के 400 वॉलिंटियर्स का पंजीयन करवा कर युवाओं को प्रशिक्षण में सम्मिलित करवाया,

तत्पश्चात श्री डामर को सिविल डिफेंस के डिवीजनल वार्डन थांदला का प्रभार दिया गया,

ज्ञातव्य है नितिन डामर खेल एवं युवा कल्याण विभाग थांदला के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर है तथा सामाजिक कार्यकर्ता भी है एवं अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करके सेवा कार्य करते हैं, 

श्री डामर के सम्मानित होने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट शशिधर पिल्लई तथा जिला खेल अधिकारी विजय सलाम ने शुभकामनायें दी l

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"