भवानी माता को लगाया 56 भोग भक्ति संध्या का भी आयोजन
नागौर। सिंहनी का दूध पीकर बड़े हुए नाहर परिवार की कुलदेवी माँ भवानी के भव्य मंदिर अट्टीयासन (नागौर) में भैरव अष्टमी और माँ भवानी की नवमी भव्य आयोजन के साथ 56 भोग लगाकर मनाई गई। जानकारी देते हुए व्यवस्थापक मनोज डी नाहर (नागौर) व पवन नाहर (थांदला) ने बताया कि उनकी पुत्री पूनम के जन्मदिन पर माँ भवानी को 56 भोग लगाते हुए उनकी महापूजा की गई वही भैरव अष्टमी व भवानी नवमी पर लाभार्थी परिवार उदयपुर के प्यारेलाल, राजीव कुमार, संजयकुमार, कवीन्द्र, भास्कर, अचिंत व वंश नाहर परिवार द्वारा भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान प्रान्त के अलावा मध्यप्रदेश, गुजरात व महाराष्ट्र आदि विभिन्न स्थानों से अनेक भक्तजनों ने लाभ लिया।
उल्लेखनीय है कि नागौर के राज कीलें में नाहर परिवार की कुलदेवी विराजित है जिसका भव्य मंदिर अट्टीयासन में बनकर तैयार हो चुका है। अखिल भारतीय नाहर परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पी नाहर (पुणे) के अथक प्रयासों से देश विदेश के 5 हजार से ज्यादा नाहर परिवार एकता के सूत्र में बंधकर सामूहिक रूप से चैत्र व कार्तिक नवरात्रि में माँ भवानी का महोत्सव मनाते है वही जनवरी सप्ताहंत में ध्वजारोहण का भव्य आयोजन भी होता है जिसमें देश विदेश के हजारों नाहर बन्धु आपस में मिलकर प्रेम और सौहार्द पूर्ण वातावरण में माँ भवानी की पूजा अर्चना करते हुए विश्व मंगल की कामना करते है।

.jpg)

.jpg)
















