,,,,ब्राह्मण समाज ने दिया ज्ञापन,
,is संतोष वर्मा को बर्खास्त करने की मांग,
थांदला,,,, प्रदेश उच्च और जिम्मेदार पद पर आसीन आएएस अधिकारी संतोष वर्मा की ब्राहमण समाज की बहु बेटियों के लिए अशोभनीय व अमर्यादित वक्तव्य दिया उनके द्वारा की गयी अशोभनिय टिप्पणी के विरोध मे ब्राहमण समाज ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम महेष मण्डलोई को सौपा जिसमे बताया गया कि वर्मा की टिप्पणी से सम्पूर्ण ब्राहमण समाज आहत ही नही आक्रोषित है उनके गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य से समाज के लोगो को गहरी पीडा पहुंची है। संतोष वर्मा कितनी गिरी हुई मानसिकता से भरे हुए है, जिन्हे पद और कर्तव्यों का जरा सा भी अहसास नहीं है इतने उच्च पद पर आसीन होने के बाद भी उन्होने छोटी मानसिकता परिचय दिया है उच्च पद के अधिकारी का प्रथम
कर्तव्य होता है की वो देश की अखंडता और एकता तथा सामाजिक ढांचे को मजबूत करना जिसकी इन्हे संवैधानिक शपथ भी दिलाई जाती है। इस प्रकार समाज या जाति पर अभद्र टिप्पणी करना, संप्रभुता वाले भारत जैसे देश में इसका कतई स्थान नहीं है। समाज किसी भी बदमिजाज अधिकारी के अशोभनिय शब्दो के प्रयोग बर्दास्त नहीं करेगा। सम्पूर्ण ब्राहमण समाज सरकार से यह मांग करता है कि ऐसे अभिमानी और पद की गरिमा को शर्म सार करने वाले अधिकारी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जावे तथा इनका आईएस अवार्ड वापस लिया जाये वर्मा को पद सेअनहीं हटाया गया तो सम्पूर्ण समाज अपने हितो के लिए सडको पर आंदोलन करने को विवश होगा। इस अवसर पर समाज के वरिश्ठ डी के उपाध्याय, गणराज आचार्य, अक्षय भटट, किषोर आचार्य, के एल पालीवाल, मनोज उपाध्याय, समर्थ उपाध्याय, संजय जोशी, विजय जोषी, नीरज जानी, वत्सल आचार्य, विवके व्यास मनोज चर्तुवेदी, नितिन भटट, नीरज भट्ट,ऋषि भट्ट, संजय मोड़,अंतिम शर्मा, विपुल आचार्य, तन्मय पाठक,आदि उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन वरिष्ठ गगनेश उपाध्याय ने किया।

.jpg)

.jpg)
















