*जिस स्थान पर गोमाता कि सेवा, माता पिता की सेवा ओर नारी का सम्मान होता है वहाँ देवताओं का वास होता है...पंडित आचार्य राकेश शर्मा*
*बेरागी परिवार द्वारा आयोजित भगवद कथा में बह रही धर्म ओर ज्ञान की गंगा*
*व्यासपीठ का हुआ भव्य स्वागत अभिनन्दन*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद। जिस स्थान पर गो सेवा होती है,नारी का सम्मान होता है ओर माता पिता का सम्मान होता है उस स्थान पर ईश्वर का साक्षात वास होता है उक्त भाव व्यास पीठ से कथावाचक आचार्य श्री पं.राकेश जी शर्मा द्वारा द्वारा व्यक्त किये।
*पित्र मोक्षार्थ बेरागी परिवार करवा रहा भागवद कथा का आयोजन*
उल्लेखनीय है कि समीपस्थ ग्राम डाबड़ी में क्षेत्र के प्रसिद्ध ,पुजारी संघ के पूर्व अध्य्क्ष श्री निर्मलदासजी बेरागी ओर क्षेत्र के जानेमाने अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण बेरागी , सहायक लोक अभियोजन अधिकारी सुश्री सूरज बेरागी के द्वारा पित्र मोक्षार्थ श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा। विधि विधान से पूजन सहित आयोजित हो रही उक्त भगवत कथा दिनांक 22/11/2025से प्रारंभ होकर दिनांक 28/11/2025 तक
समय शाम 7.30 से प्रतिदिन आयोजित की जा रही है ,जिसमे बेरागी परिवार शहीत बड़ी संख्या में दूरदराज से ग्रामीणजन पहुचकर धर्म लाभ ले रहे है ।
*व्यास पीठ ओर बैरागी परिवार का हुआ स्वागत अभिनन्दन*
भगवान के विभिन्न स्वरूपों का वर्णन भगवद कथा के आयोजन में व्यासपीठ से प्रतिदिन किया जा रहा है। इस पुनीत अयोजन में अभिभाषक संघ पेटलावद के अभिभाषको, गणमान्य नागरिकों ने व्यासपीठ का पूजन करने के उपरांत कथा व्यास आचार्य पंडित के श्री राकेश जी शर्मा और कथा के जजमान बेरागी परिवार का पुष्पहार पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया । अंत मे महाआरती के साथ प्रसादी का वितरण किया ।
*लेवे महाप्रसादी ओर धर्म का लाभ*
बेरागी परिवार ने 28 नवम्बर कथा कि पूर्णाहुति पर भंडारे का भी आयोजिन किया है, व सभी धर्मप्रेमी जनता से धर्मलाभ ओर महाप्रसादी ग्रहण करने के लिये आग्रह किया है ।

.jpg)

.jpg)
















