*पेंशनर्स एसोसिएशन कि तहसील कार्यकारिणी का हुआ गठन*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद।वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील शाखा पेटलावद की कार्यकारिणी का गठन बामनिया में दिनांक 5 सितम्बर 2025 शिक्षक दिवस के अवसर पर किया गया। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई । प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित अतिथियों द्वारा किया गया । सेवानिवृत कर्मचारियों अधिकारियों एवं जिला संगठन के पदाधिकारी का सम्मान स्वागत पुष्प हार से किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजेश सोनी द्वारा की गई । मुख्य अतिथि एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री व संरक्षक ठाकुर रतनसिंह राठौर ,विशेष अतिथि संरक्षक डॉ एम एल फूलपगारे,अतिथि सचिव भैरूसिंह सोलंकी, कार्यवाहक अध्यक्ष रूपसिंह ख़पेड़ , प्रदेश व जिला संगठन मंत्री जयेंद्र बैरागी, उपाध्यक्ष कालुसिंह परमार, सह सचिव बाबूसिंह कटारा ,प्रदीप पंड्या, लालसिंह बघेल के मार्गदर्शन में तहसील अध्यक्ष बलवीर सिंह डामर द्वारा उपस्थित सभी सेवनिवृत कर्मचारियों अधिकारियों की सहमति से कार्यकारिणी पदाधिकारियों की घोषणा की गई।
*ये हुये मनोनीत*
महिला प्रकोष्ठ सयोजक श्रीमती सीता ठाकुर, तहसील सचिव श्री विजयसिंह सिंगाड़ , उपाध्यक्ष श्री भगवती प्रसाद जायसवाल, कोषाध्यक्ष श्री घनश्याम दास बैरागी, सह कोषाध्यक्ष श्री लालजी माल ,सह सचिव बाबूसिंह देवदा, परामर्शदाता रमेशचंद्र वसुनिया, सह परामर्शदाता नाहरसिंह मेडा, संगठन मंत्री मेघराज पाटीदार इस अवसर पर कार्यकरणी सदस्य धन सिंह नूकम, सज्जन सिंह डामर ,रतन नाथ योगी, गुलाब सिंह देवदा धार जी डामर, मानससिंह निनामा , दूल्हे सिंह आंतरोल, राम सिंह अमलियार ज्ञानेश्वर शर्मा ,कैलाश चंद्र शर्मा ,मडिया राणा आदि सभी ने बधाई व शुभकामनाएं दी सभी ने अपने विचार व्यक्त किए , सेवानिवृत कर्मचारी अधिकारी के पेंशन प्रकरण पर चर्चा की गई संगठन की कार्यकारिणी को और विस्तारित किया जाएगा जिसमें संपूर्ण तहसील के विभिन्न क्षेत्रों का एवं सभी विभागों के कर्मचारियों का भी प्रतिनिधित्व दिया जाएगा तहसील अध्यक्ष बलवीर सिंह डामर द्वारा समस्त तहसीलों के सेवानिवृत कर्मचारियों से अपील की गई है कि वह अपनी विभिन्न मांगों की पूर्ति हेतु संगठन से जुड़े एवं सदस्यता ग्रहण करें इस हेतु तहसील कार्यकारिणी के सदस्यों पदाधिकारियों द्वारा सदस्यता अभियान कर्मचारियों की समस्याएं को जानने एवं उनके निराकरण हेतु तहसील के समस्त क्षेत्र का भ्रमण किया जाएगा कार्यक्रम का सफल संचालन जयेंद्र बैरागी द्वारा किया गया एवं आभार तहसील सचिव विजय सिंह सिंगर द्वारा व्यक्त किया गया। अंत में सभी ने स्नेह भोज का आनंद लिया।

.jpg)



.jpg)
















