थाना प्रभारी अशोक कनेश बने समाजसेवा की मिसाल

Breaking Ticker

थाना प्रभारी अशोक कनेश बने समाजसेवा की मिसाल




 थाना प्रभारी बने समाजसेवा की मिसाल

राजेश डामर

थांदला।

बरसात के मौसम में नगर की कई सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे आमजन को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन इसी बीच थांदला थाना प्रभारी अशोक कनेश ने एक अनोखी मिसाल पेश की।

थाना प्रभारी कनेश ने अपने पूरे पुलिस बल के साथ सड़क पर बने गड्ढों को स्वयं पत्थरों से भरना शुरू किया। उनका यह कार्य देखकर राहगीर भी चकित रह गए और पुलिस बल की इस सेवा भावना की सराहना की।

आमतौर पर लोग पुलिस को केवल कानून-व्यवस्था से जोड़कर देखते हैं, लेकिन अशोक कनेश ने यह साबित कर दिया कि पुलिस सिर्फ अपराध पर रोक लगाने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वह समाजहित के हर कार्य में आगे खड़ी रहती है।

उनका यह प्रयास न केवल दुर्घटनाओं की आशंका को कम करेगा बल्कि समाज में यह संदेश भी देगा कि यदि हम सब मिलकर आगे बढ़ें, तो किसी भी समस्या का समाधान संभव है।

थाना प्रभारी का यह कदम प्रशासन और समाज के बीच भरोसे का सेतु बनने वाला है।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"