थाना काकनवानी में जब्त वाहनों की नीलामी 12 सितंबर को
राजेश डामर
पुलिस थाना काकनवानी में जप्त वाहनों की नीलामी 12 सितंबर को
पुलिस थाना काकनवानी में 25 पुलिस एक्ट में जप्त 2 पहिया 7 वाहनों की नीलामी 12 सितंबर को सुबह 11:00 बजे थाना परिसर काकनवानी में की जाएगी। बोली लगाने वाले इच्छुक व्यक्ति को नीलामी वाहनों की बोली लगाने की शर्तें थाना काकनवानी से प्राप्त की जा सकती है। वही नीलामी से 2 दिन पहले वाहन थाना काकनवानी परिसर में देखे जा सकते हैं।

.jpg)

.jpg)
















