पुराना नाका के राजा के गणेशजी कि प्रतिमा का भव्य विसर्जन ओर शोभायात्रा आज ,,महाकाल ध्वज पथ की रहेगी विशेष प्रस्तुति*

Breaking Ticker

पुराना नाका के राजा के गणेशजी कि प्रतिमा का भव्य विसर्जन ओर शोभायात्रा आज ,,महाकाल ध्वज पथ की रहेगी विशेष प्रस्तुति*

 *पुराना नाका के राजा के गणेशजी कि प्रतिमा का भव्य विसर्जन ओर शोभायात्रा आज ,,महाकाल ध्वज पथ की रहेगी विशेष प्रस्तुति*

*हिन्दू धर्म की मान्यताओं को कर रहे पालन रविवार को चन्द्र ग्रहण, प्रकांड विद्वानों ने निकाला विसर्जन का मुहूर्त*

*दस दिवसीय  आयोजन ने तोड़े भव्यता के सारे रिकॉर्ड उत्सव समिति कि बेहतरीन व्यवस्थाये  पूरे अंचल में रही  यादगार*

*आरएसएस,हिन्दू जागरण मंच ,जनता,जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, पत्रकारों ओर जानी मानी हस्तियो ने  बनकर  लाभार्थि उतारी बप्पा कि महाआरती*


(मनोज पुरोहित)

पेटलावद। विघ्नहर्ता सुखकर्ता, रिद्धि-सिद्धि के दाता,प्रथम पूज्य श्री गणेशजी का 10 दिवसीय गणेशोत्सव इस बार पूरे नगर में धूमधाम से मनाया जा रहा हे। लेकिन इस वर्ष  नगर कि ह्रदय स्थली पुराना नाका के राजा  गणेश उत्सव समिति   के तत्वावधान मे आयोजित हो रहा उत्सव महोत्सव के रूप में परिवर्तित हो चुका है इस आयोजन कि भव्यता पूरे अंचल में प्रसिद्ध हो रही है ।


*प्रतिदिन महाआरति,महाप्रसादी ओर पूर्णाहुति पर  महाभण्डारे का हुआ आयोजन*


पुराना नाका उत्सव समित्ति के युवाओं  मेहनत और  इनके पीछे मार्गदर्शकों के रूप में खड़ी नगर के प्रबुद्धजनों के बडी टिंम के द्वारा प्रतिदिन  नगरवासियों ,जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों ,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ,हिन्दू जागरण मंच,  पत्रकारो , जानीमानी हस्तियो  ,प्रशाशनिक अधिकारीयो के द्वारा ओर उपस्थिति में विधि विधान से पूजन उपरांत महाआरती के लाभार्थी बनकर भव्य आरती उतारी गई।  महाप्रसादी के साथ हर दिन  नाना प्रकार के  स्वादिष्ट व्यंजनों ओर फलाहार के साथ प्रसादी रूपी स्वल्पाहार  का वितरण सैकड़ों लोगों को हर दीन करते हुए 05 सितंबर  शुक्रवार कि शाम को  महाभण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने महाप्रसादी ग्रहण की।


*महाकाल ध्वज पथक की विशेष प्रस्तुति के साथ  निकलेगी भव्य शोभायात्रा*


इस 10 दिवसीय भव्य आयोजन के उपरांत समित्ति द्वारा श्री गणेशजी की विशालकाय आकर्षक प्रतिमा का भव्य विसर्जन ओर भव्य शोभायात्रा का आयोजन भी 06 सितंबर शनिवार अनन्त चतुर्दशी को शाम 6:30 बजे से  किया जा रहा है। जिसमे महाकाल ध्वज पथक के द्वारा विशेष प्रस्तुति दि जावेगी ।



*हिन्दू धर्म कि मान्यताओं के अनुसार चन्द्रग्रहण होने से शनिवार में  ही होगा विसर्जन*

उल्लेखनीय है कि रविवार 07 सितंबर पुर्णिमा को चन्द्रग्रहण है ,जिसकी पुष्टि श्री श्रीविद्या ज्योतिर्विज्ञान संस्थानम धारियाखेड़ी  मंदसौर के आचार्य देवेंद्र शास्त्री ओर जयगोपाल वैदिक ज्योतिष एवम कर्मकांड के पण्डित नितेश दवे पेटलावद ने अपने लेटरपेड़ पर गणेश विसर्जन का शुभ समय 06 सितंबर शनिवार को किया जाना बताते हुए स्पस्ट किया गया है कि रविवार पूर्णिमा को चन्द्रग्रहण होने से ओर सूतक काल दोपहर से लगने के कारण शुभ कार्य वर्जित रहेंगे।



*भव्य शोभायात्रा में धर्म प्रेमी जनता  को कीया सादर आमंत्रित..*


 पुराना नाका के राजा गणेश उत्सव समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार ही श्री गणेशजी की भव्य मूर्ति का विसर्जन भव्य शोभायात्रा 06 सितंबर शनिवार को रहेगी जिसमे समस्त नगरवासी धर्मप्रेमी सादर आमंत्रित है ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"