श्री राम मंदिर व्यायामशाला और वनवासी बंधुओ कि अनूठी पहल ,मरीजो ओर परिजनों को वितरित कर खिचड़ी प्रसादी मनाया गणेशोत्सव*

Breaking Ticker

श्री राम मंदिर व्यायामशाला और वनवासी बंधुओ कि अनूठी पहल ,मरीजो ओर परिजनों को वितरित कर खिचड़ी प्रसादी मनाया गणेशोत्सव*

 *श्री राम मंदिर व्यायामशाला और वनवासी बंधुओ कि अनूठी पहल ,मरीजो ओर परिजनों को वितरित कर खिचड़ी प्रसादी मनाया गणेशोत्सव*

(मनोज पुरोहित)




पेटलावद। दस दिवसीय गणेशोत्सव  प्रत्येक सनातनी घर, पूरे क्षेत्र सहित नगर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया । इस वर्ष श्री गणेशजी के इस पर्व को नगर के विभिन्न आयोजन समितियों ने बढ़ी ही भव्यता के साथ मनाया।  विशाल मूर्ति,भव्य साज-सज्जा,महाआरती ,महाप्रसादी सहित नगर में गणेशोत्सव समितियों ने प्रतिदिन नाना प्रकार के स्वादिष्ट प्रसादी,फलाहार आदि का वितरण किया गया जिसको नगर कि धर्मप्रेमी जनता ने प्रसादी स्वरूप ग्रहण किया ।


*अनूठे तरिके से मनाया गणेशोत्सव*


 नगर कि अयोध्या कहे जाने वाले राम मोहल्ला स्थित भगवान श्री रामजी के मन्दिर पुजारी पण्डित पीयूष जोशी और श्री राम मन्दिर  व्यायाम शाला के सदस्यों  ओर इस मोहल्ले के वनवासी बंधुओ  ने श्री गणेश जी के मन्दिर परिसर मे भव्य मूर्ति की स्थापना करते हुए प्रतिदिन विधि विधान  से भी पूजा अर्चना करते हुए  महाआरती  उतारते हुए प्रसादी वितरण की गई।


*मरीजों ओर परिजनों को  वितरित की गणेशजी कि प्रसादी*


इसी के साथ इस क्षेत्र के रहवासी जो कि अधिकतर मजदूरी ओर खेती करके ही अपनी जीविकोपार्जन करते है के द्वारा एक अनूठी पहल करते हूए 05 सितंबर  शुक्रवार  तेरस  कि रात्रि में स्थानिय सिविल अस्पताल में मरीजो ओर परिजनों को लगभग 51 किलो  की खिचड़ी प्रसादी का वितरण किया । दूरदराज से अपने ओर अपने परिजनों के  उपचार के लिए अस्पताल आये  ग्रामीणों त्यौहार  के माहौल से दूर परेशान , उदास होकर बैठे थे ऐसे में  को खिचड़ी प्रसादी ग्रहण  कर ग्रामीणों ने जमकर गणपति बप्पा के जयकारे लगाए । इस तरह से श्री राम मंदिर और राम मोहल्ला के रहवासी युवाओ ने  अनूठे तरिके से गणेशोत्सव मनाया ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"