*श्री सीएस सोलंकी ने किया अपर कलेक्टर झाबुआ का पदभार ग्रहण*

Breaking Ticker

*श्री सीएस सोलंकी ने किया अपर कलेक्टर झाबुआ का पदभार ग्रहण*

 *श्री सीएस सोलंकी ने किया अपर कलेक्टर झाबुआ का पदभार ग्रहण*

*कुशल प्रसाशक के रूप में पेटलावद एसडीएम के रूप में दे चुके है अपनी सेवाएं, क्षेत्र पर है अमिट छाप*

*क्षेत्रवासियों में हर्ष किया स्वागत*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद। लंबे समय से झाबुआ अपर कलेक्टर का पद रिक्त था। जिला पंचायत सीईओ श्री जितेंद्रसिंह चौहान   साहब  के पास उक्त पद का अतिरिक्त प्रभार था। 

*किया पदभार ग्रहण*

प्रसाशन द्वारा गत दिनों जारी आदेश  द्वारा  गरोठ जिला मंदसौर में एसडीएम के रूप में सेवाएं दे रहे श्री सी एस सोलंकी को झाबुआ अपर कलेक्टर के पद पर स्थानांतरित करते हुए भेजा है । श्री सोलंकी के द्वारा सोमवार को अपना पदभार जिला कलेक्टर नेहा मीणा से भेंट कर के ग्रहण करते हुए। झाबुआ अपर कलेक्टर के रूप में  कामकाज प्रारम्भ किया।


*कुशल प्रसाशक  कि अमिट छाप पेटलावद में छोड़ चुके है श्री सोलंकी*

विदित हो की श्री सीएस सोलंकी पेटलावद में वर्ष  2015 से 2017  तक एसडीएम के रूप में पदस्थ रह चुके है। उल्लेखनीय है कि ये वह दौर था जब पेटलावद में  विभत्स ब्लास्ट कांड  हुआ था ओर विपरीत परिस्थितियों में श्री सोलंकी ने अपना कामकाज शुरू किया था  ।

एक कुशल प्रसाशनिक अधिकारी और आम जन की समस्याओं के त्वरित निराकरण करने वाले बेहतरीन अधिकारी के रूप में  श्री सोलंकी का कार्यकाल क्षेत्रवासियों के लिये आज भी यादगार कार्यकाल के रूप में गिना जाता है । 

*क्षेत्रवासियों में हर्ष , किया स्वागत*

अपर कलेक्टर झाबुआ के रूप  जिले में में श्री सोलंकी की  दोबारा पदस्थापना  से पेटलावद क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाइयां प्रेषित की । यहाँ तक कि नगरवासी व्यक्तिगत रूप से जाकर श्री सोलंकी का स्वागत करने भी पहुच रहे है ।मार्केटिंग सोसायटी के श्री गजराजसिंह जी देवड़ा ने मंगलवार को  झाबुआ पहुचकर अपर कलेक्टर श्री सोलंकी का स्वागत किया ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"