*आनन्द क्लब ओर लायंस क्लब सेंट्रल के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा शिविर*
*नगर की जानी -मानी हस्ती स्व आजाद गुगलिया कि प्रथम पुण्यतिथि पर मरीजो का नि:शुल्क उपचार शिविर ,गोसेवा, ओर सामुहिक श्रद्धांजलि का आयोजन*
*पहली बार नगर के दो समाजसेवी क्लब आनन्द ओर लायंस सेंट्रल सयुंक्त रूप से कर रहे सेवागतिविधि चोयल हॉस्पिटल कि भी रहेगी सहभागिता*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद ।नगर कि शान ,कारसेवक, भूतपूर्व नप पार्षद ओर उपाध्यक्ष स्व.आजाद गुगलिया की 28 अगस्त को प्रथम पुण्यतिथि है ।
*नगर कि जानी मानी सम्मानित हस्ती थे स्व गुगलिया*
उल्लेखनीय है कि स्व गुगलिया एक ऐसी सख्शियत थे जिनका पूरा नगर सम्मान करता था, राजनीतिक,सामाजिक, धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय साथ ही स्व श्री गुगलिया का एक वर्ष पूर्व 28 अगस्त को दुःखद निधन हुआ था।
*दो क्लब मिलकर कर रहे सयुंक्त रूप से शिविर का आयोजन*
स्वर्गीय आजाद गुगलिया की प्रथम पुण्यतिथि पर नगर के दो बडे समाजसेवी ग्रुप लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल व आनंद क्लब पेटलावद के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल ईएनटी नाक, कान, गले से संबंधित रोगों के उपचार के लिए नि:शुल्क शिविर का आयोजन 28 अगस्त गुरुवार को होगा।
*निःशुल्क जांच,उपचार ओर दवाएं दी जाएगी*
आनंद क्लब के अध्यक्ष विनोद भंडारी, सचिव मनोज जानी, लायंस क्लब सेंट्रल के अध्यक्ष गजेंद्र काग, सचिव विकास चौहान ने संयुक्त रूप से बताया कि शिविर में आने वाले मरीजों का नि:शुल्क जांच के उपरांत उपचार किया जाएगा एवं दवाइयां का भी नि:शुल्क वितरण होगा। जिसमे कान, नाक, गले की दूरबीन पद्धति से जांच एमबीबीएस डॉ संध्या जैन वेलो ईएनटी हॉस्पिटल इंदौर प्रशिक्षित टीम द्वारा की जाएगी।
*चोयल हॉस्पिटल भी निभाएगा सहभागिता*
उपाध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी, कीर्तिश चाणोदिया, कोषाध्यक्ष लाला चाणोदिया, लायंस कोषाध्यक्ष दिलीप राठौड़, पीयूष मेड़तवाल ने बताया इसके साथ ही चोयल हॉस्पिटल में होने वाले इस शिविर में ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर अर्पित चौयल भी अपनी सेवाएं देंगे। जिसमें घुटनों का दर्द, कमर, पेट दर्द, गर्दन, गठिया, हड्डी आदि समस्याओं का नि:शुल्क उपचार किया जाएगा।शिविर 28 अगस्त गुरुवार को प्रातः 9 बजे से चोयल हॉस्पिटल कानवन रोड पेटलावद पर आयोजित होगा।*
कानो से कम सुनने वाले व्यक्तियों को लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल की ओर से कान की मशीन निःशुल्क वितरित की जाएगी।
*दी जाएगी श्रदांजलि करेंगे गोसेवा*
शिविर के साथ ही स्व गुगलिया की प्रथम पुण्यतिथि पर दोपहर 11बजे पुराना बस स्टैंड पर सामूहिक श्रद्धांजलि दी जाएगी। और शाम 04.15 बजे रायपुरिया रोड पर स्थित गोशाला में गोसेवा कर के स्व गुगलिया कि आत्मशांति के निमित प्रार्थना की जावेगी।