*सच्ची सेवा वही है जो जरूरतममद को समय पर काम आए एसडीएम तनुश्री मीणा ने कहा*
*स्व.श्रीमती गोविंद कुंवर कीस्मृति में कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास करडावद में पलंग सेट किए भेट*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद। सच्ची सेवा वही है जो जरूरतमंद को समय पर उपलब्ध हो जाए। कई संस्थान अभावो में सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं। ऐसे में सामाजिक संस्थाओं का उन्हें सहयोग करना निश्चित ही साधुवाद का पात्र है।
यह बातें एसडीएम आईएएस सुश्री तनुश्री मीणा ने कहीं। आप कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी। लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल ने स्व.श्रीमती गोविंद कुंवर डाबड़ी की स्मृति में छात्रावास में रहने वाली बालिकाओं की सुविधा के लिए 20 पलंग सेट भेंट किए। एसडीएम सुश्री मीणा ने कहा लायंस जैसी सामाजिक संस्थाएं इस प्रकार आगे होकर कार्य करती रहेगी तो यह निश्चित है कि वास्तविक जरूरतमंदों को उनकी जरूरत की वस्तु पहुँचती रहेगी।
स्वागत भाषण अध्यक्ष गजेंद्र काग ने दिया।
*वरीष्ट सदस्यों ने भी दिया उद्बबोधन*
झोंन चेयरमेन निलेश पालीवाल, विशेष अतिथि प्रबोध मोदी ने क्लब की सेवा गतिविधियों का उल्लेख करते हुए प्रशासन से कंधे से कंधा मिलाकर हर जरूरतमंद की सहायता का भरोसा दिलाया। प्राचार्य श्रीमती रेखा राव, मोहन सोलंकी, लायन हेमेंद्रसिंह डाबड़ी भी विशेष रूप से मौजूद रहे। ध्वज वंदना कोषाध्यक्ष दिलीप राठौड़ ने प्रस्तुत की। संचालन सचिव विकास चौहान ने किया। आभार अधीक्षिका अंजुम खान ने माना।
*पौधारोपण भी किया*
एसडीएम सुश्री मीणा के साथ अतिथियों ने छात्रावास परिसर में नीम, पीपल,बादाम के साथ फल और फूलदार पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर दीपेश छजलानी, रजनीकांत शुक्ला, निलेश भट्ट, हरिओम पाटीदार, नरेंद्र चतुर्वेदी, पंकज जे पटवा, अनुराग गौड, हेमेंद्रसिंह डाबड़ी, रोहित पाटीदार मौजूद रहे ।