कुंदनपुर में फर्जी डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई, दो क्लीनिक सील – अवैध दवाइयां बरामद
रामकुमार राठौड़ संवादाता कुंदनपुर
कुंदनपुर (झाबुआ)। कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार झाबुआ जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को कुंदनपुर नगर में फर्जी डॉक्टरों और अवैध क्लीनिकों पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस विभाग के सहयोग से की गई इस कार्रवाई में दो फर्जी क्लीनिकों को सील कर भारी मात्रा में अवैध दवाइयां, खाली इंजेक्शन और ग्लूकोज की बोतलें बरामद की गईं।
कार्रवाई में एसडीएम भास्कर गल्चे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेंद्र भायल, चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेमंत देवड़ा, प्रभारी डिप्टी एमईईओ शंकर अजनार, अभिषेक तोमर सहित जिला स्वास्थ्य टीम मौजूद रही। पुलिस टीम में एएसआई खड़क सिंह मीणा और हेड कांस्टेबल निनामा भी शामिल रहे।
पहले मामले में धर्मेंद्र पिता पुरुषोत्तम परमार नर्सिंग की डिग्री पर फर्जी क्लीनिक संचालित कर रहे थे। उनके क्लीनिक से अवैध दवाइयां, खाली इंजेक्शन बरामद कर क्लीनिक को सील किया गया तथा उन्हें पुलिस अपने साथ राणापुर थाने ले गई, जहां उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
दूसरे मामले में ललित राजू लाल परमार की नर्सिंग डिग्री पर क्लीनिक संचालित हो रहा था। मौके पर नर्सिंग डिग्री धारक मौजूद नहीं मिला, बल्कि असिस्टेंट करण बसोड मरीजों का इलाज करते हुए पाया गया। टीम ने वहां से भी अवैध दवाइयां, खाली इंजेक्शन और लगभग ₹6000 नकद बरामद कर आरोपी करण बसोड को राणापुर थाने ले जाया।
इस कार्रवाई से अवैध रूप से चल रहे झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे फर्जी डॉक्टर और क्लीनिक जनता की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं, जिन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।