*धर्मनगरी पेटलावद के मंदिरों की श्रंखला में जुडा एक ओर स्वर्णिम अध्याय
*श्री राम मंदिर पर भगवान श्री राधाकृष्ण की नवीन मूर्तियों की हुई स्थापना*
*जन्माष्टमी के शुभ सयोंग पर तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हुआ सम्पन्नन*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद। नगरवासियों सनातनी धर्म प्रेमियों के लिये बड़े ही हर्ष का विषय है कि धर्म नगरी पेटलावद के मंदिरों की श्रंखला में एक ओर बढ़ोतरी हुई है । जी हां नगर की अयोध्या के रूप में सुप्रसिद्ध श्री राम मंदिर राम मोहल्ला में श्री कृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी के शुभ सयोंग दिवस पर भगवान राधाकृष्ण जी की नवीन मूर्तियों की स्थापना ओर प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई ।
*दिव्य ओर चमत्कारी मन्दिर भक्ति और आस्था का है केंद्र*
उल्लेखनीय है कि राम मोहल्ला स्थित श्री रामजी मन्दिर पर जहां पूर्व से ही श्रीराम दरबार विराजीत ,वही शिव परिवार के साथ ही भगवान श्री गणेशजी,बाबा बजरंगबली, श्री तेजाजी महाराज , श्री नागदेवता ,श्री बटुक भैरव ओर मा कालिका अम्बाजी कि दिव्य ओर चमत्कारी मूर्तिया विराजित हे, जिनकी सेवा अर्चना पूजन पाठ ओर आरती प्रतिदिन पुजारी पण्डित श्री पीयूष जोशी द्वारा विधिविधान से की जाती है, पूरे क्षेत्र सहित दूरदराज से भक्तगण प्रतिदिन दर्शन हेतु आते है
*विधिविधान से हुआ पुजन ओर स्थापना*
इसी मन्दिर परिसर में तीन दिवसीय स्थापना महोत्सव ओर प्राण प्रतिष्ठा करते हुए राधाकृष्ण जी की नवीन मूर्तियों को जलादिवास,अन्नवास, आदि विधानों को सम्पन्न करते हुये प्रतापगढ़ राजस्थान से कर्मकांड की शिक्षा प्राप्त कर नगर के युवा पण्डित आचार्य श्री गर्व पीयूष जी जोशी (अर्जुन पंडित) ओर पण्डित पीयूष जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चार से विधि विधान पूर्वक पूजन,हवन करते हुए जन्माष्टमी के शुभ मुहूर्त काल मे भगवान श्री राधाकृष्ण कि मूर्तियों की स्थापना ओर प्राण प्रतिष्ठा करी।
*महाआरती ओर महाप्रसादी का हुआ वितरण*
ओर महाआरती करते हुए महाप्रसादी का वितरण किया गया। पूजन स्थापना ओर प्राण प्रतिष्ठा के लाभार्थी श्रीमती निर्मलादेवी स्व राजारामजी पुरोहित, श्रीमती स्नेहलता मनोज पुरोहित एडवोकेट पत्रकार मनोज पुरोहित व पुरोहित परिवार बना ।