लायंस क्लब ने किया विद्यालयो में शेक्षणिक सामग्री का वितरण*

Breaking Ticker

लायंस क्लब ने किया विद्यालयो में शेक्षणिक सामग्री का वितरण*

 *लायंस क्लब ने किया विद्यालयो में  शेक्षणिक सामग्री का वितरण*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद। शासकीय मावि स्कूल रूपगढ़ व मातापाडा उन्नई में लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल ने विद्यार्थियों को 800 कॉपियां, पेंसिल, पेन व चॉकलेट का वितरण किया। रूपगढ़ में मुख्य रूप से सरपंच महिमा मुनिया, समाजसेवी नंदलाल चौधरी, विद्यालय के प्रधान अध्यापक धर्मेंद्र द्विवेदी मौजूद रहे। 

अध्यक्ष गजेंद्र काग ने इस अवसर पर बच्चों को स्वच्छता रखने का पाठ पढ़ाया। आपने बच्चों से कहा सबसे पहले हमें स्वच्छ और सुंदर होना होगा। फिर अपने घर को, मोहल्ले को, गांव को, अपने विद्यालय को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी लेना होगी। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना होगा।

प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र द्विवेदी ने कहा प्रतिवर्ष जरूरतमंद बच्चों को कापीयों का वितरण लायंस क्लब की अभिनव पहल है।  इसके लिए पूरी टीम को साधुवाद देते हैं। 


*इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति*

 रूपगढ़ के प्रताप डामोर, सुनील डामोर, कैलाश गरवाल ,महिमा सोनी, पुष्पलता चौधरी, निलेश सामवेदी, सुधा काग के साथ


झोंन चेयरमेन लायन नीलेश पालीवाल, सचिव विकास चौहान, कोषाध्यक्ष दिलीप राठौड़, आलोक चौहान, नीलेश कुशवाह, हरिओम पाटीदार, नीलेश भट्ट, यश रामावत, पंकज जे पटवा, अनुराग गौड़, नरेंद्र चतुर्वेदी, राहुल पाटीदार, मुकुंद भट्ट, रोहित पाटीदार, पवन चौहान, हेमेंद्रसिंह डाबड़ी, मनोज जानी मौजूद रहे।


मातापाड़ा में खेल कूद प्रतियोगिता के साथ उपहार बाटे-

लायंस क्लब द्वारा गोद ली हुई स्कूल में बच्चो को गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्र, भोजन मंत्र के साथ अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यहां बच्चो को कापियों के साथ गिफ्ट, टॉफी, मिठाई व अन्य सामग्री वितरित की गई। यहां लायंस सदस्यों के साथ विद्यालय प्रभारी अनिता चौहान, पूजा सिंगाड उपस्थित रहे।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"