*बाबा अमरनाथ में सेवाएं दे रहे भोला भंडारा परिवार ट्रस्ट को महामहिम राज्यपाल जम्मू कश्मीर ,ओर अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने किया सम्मानित*
*अंचल के शिव भक्तों में हर्ष कि लहर क्षेत्रवासियों के लिये गर्व की बात*
*24 वर्षो से सेवाएं दे रहा परिवार, 07 वर्षो से अंचलवासी कर रहे सहभागिता*
(मनोज पुरोहित,राजेश डामर,मनोज उपाध्याय)
झाबुआ,,। पूरे विश्व मे बाबा अमरनाथ की यात्रा विख्यात है ,अपने आराध्य के दर्शन हेतु देश विदेश से भक्तगण आते है ,वही हमारे अंचल से भी प्रतिवर्ष हजारों भक्तगण अमरनाथ यात्रा पर जाते है ।जो भक्त दर्शन करने आते है उनकी सेवा, देखभाल, के लिये भी बाबा के भक्तो के द्वारा पूरे यात्रा मार्ग में पग -पग पर व्यवस्थाये की जाती है । भक्तो के लिये हमारे अंचल से भी प्रतिवर्ष भोला भंडारा ग्रुप द्वारा भण्डारा चलाया जाता है ।
*24 वर्षों से सेवाएं दे रहा भोला भंडारा परिवार,अंचल से भी मिलता है सहयोग*
उल्लेखनीय है कि बाबा बर्फानी की वार्षिक अमरनाथ यात्रा में लगने वाले चंदनवाड़ी के भंडारे में भोला भंडारा परिवार जो कि गुजरात के दाहोद गोधरा से संचालित होता है, के द्वारा लगभग 24 वर्षों से निरन्तर अमरनाथ में भण्डार आयोजित किया जाता है । और पिछले 07 वर्षों से थांदला, झाबुआ ,कल्याणपुरा के भक्तो के द्वारा झाबुआ जिले से सामग्री एकत्रित करते हुए भोला भंडारा ग्रुप के माध्य्म ओर सहयोग व तत्वावधान में हमारे अंचल की सेवा बाबा अमरनाथ यात्रा पर आने वाले भक्तो तक पहुचाई जा रही है ।
*किया गया सम्मानित*
बाबा अमरनाथ में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विगत दिनों माता वैष्णो देवी के दरबार कटरा में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल एवं अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिन्हा जी ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए भंडारा संचालकों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भोला भंडारा परिवार दाहोद गोधरा ट्रस्ट की ओर से उनके प्रतिनिधि के रूप में दिल्ली से रवि ग्रोवर जी ने यह सम्मान पत्र ग्रहण किया।
*अंचल के दानदाताओ ओर सेवादारों का है यह सम्मान*
यह सम्मान भोला भंडारा परिवार के झाबुआ जिले के संचालक विक्की भाई ,राजा भाई, दुर्गेश महाराज, का सेवादारों और भोजन बनाने वाले शिवम् महाराज, एवं भोला भंडारा परिवार दाहोद गोधरा को सहयोग देने वाले हमारे अंचल के दानदाताओं का सम्मान होकर पूरे अंचलवासियों के लिये गौरव की बात है ।
*अपार हर्ष के साथ मिल रही बधाई*
यह सम्मान पत्र मिलने पर भोला भंडारा परिवार दाहोद,झाबुआ,थांदला, कल्याणपुरा के शिव भक्तों में अपार हर्ष है। ओर लगातार शुभकामनाएं व बधाई मील रही है । वही भोला भंडारा परिवार दाहोद, झाबुआ, कल्याणपुरा के शिव भक्तो ने यह व्यक्त किया कि आगे भी इसी तरह से अमरनाथ यात्राओं की सेवाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देंगे।