*प्लास्टिक ओर कूड़ा कचरा खाने से गोमाता हो रही बीमार दुर्घटनाओं का भी हो रही शिकार*
*हो कार्यवाही, निकाले उचित समाधान अन्यथा 22 अगस्त से करेंगे आंदोलन*
*विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गोरक्षा विभाग व मातृशक्ति बहनों ने सोपा ज्ञापन*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद। हमारे देश मे गो को माता कहा जाता है ,ओर वैदिक पुराणों अनुसार गाय में 33 कोटि करोड़ देवताओं का वास माना जाता है, हमारे गोमाता के पूजन की परंपरा है, सनातनी घरों में पहली रोटी गाय और श्वान के लिये बनाई जाती है।
*गो माता की हो रही दुर्दशा*
लेकिन वर्तमान कलयुग में गोमाता की जो दुर्दशा हो रही है वो किसी से छिपी नही है, आये गो हत्या, तस्करी ओर गोमाता पर अत्याचार और दुर्घटनाओं की खबरे आती रह्ती।
*सराहनीय प्रयास ,पर हो रहे नाकाफी*
लगातार समाजसेवी ओर धार्मिक संघटन नगर के क़ई युवाओं की टोली इनके सहयोग और रक्षा के लिये ततपर भी रह्नते है।
इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पेटलावद गोरक्षा विभाग एवम मातृशक्ति बहनों के द्वारा 18 अगस्त 25 सोमवार को एसडीएम पेटलावद, सीएमओ पेटलावद ओर थाना प्रभारी पेटलावद को ज्ञापन सोपते हुए गोमाता कि सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठाने की मांग कि गईं है।
*प्लास्टिक ओर कचरा खाने से हो रही बीमार, दुर्घटनाओ कि हो रही शिकार गोमाता*
ज्ञापन में बताया गया कि नगर में आएदिन गोमाता गली मोहल्ले में सड़कों पर पड़े हुए गंदगी और कूड़े प्लास्टिक को खा जाती है, मेला ग्राउंड पर ट्रेचिंग ग्राउंड में जमा कचरे ओर कूड़े पर प्रतिदिन 70-80 गाये कचरा ओर प्लास्टिक खा जाती जो गायों के पेट मे जमा होकर उन्हें बीमार करते हुए नुकसान पहुचा रहा है।
*हो कार्यवाही, उचित समाधान नही तो करेंगे आन्दोलन*
प्रतिदिन बेपरवाह वाहन चालकों से गोवंश दुर्घटना का शिकार हो रहा हे, यदि ऐसे लोगों पर कार्यवाही नही की जाती है, केस दर्ज कर ओर जुर्माना नही लगाया जाता है और 21 अगस्त तक स्थायी उचित समाधान नही निकाला जाता तो गोरक्षा विभाग सर्व हिन्दू समाज के द्वारा 22 अगस्त से आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सोपते समय समस्त विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल गोरक्षा विभाग के कार्यकर्तागण उपस्थित थे।