ग्राम पंचायत मांदलदा के इटानखेड़ा फलिए में पेसा ग्राम सभा सम्मेलन संपन्न

Breaking Ticker

ग्राम पंचायत मांदलदा के इटानखेड़ा फलिए में पेसा ग्राम सभा सम्मेलन संपन्न

 ग्राम पंचायत मांदलदा के इटानखेड़ा फलिए में पेसा ग्राम सभा सम्मेलन संपन्न

राजेश डामर 



ग्राम पंचायत मांदलदा के इटानखेड़ा फलिए में नवीन पेसा ग्राम सभा का सम्मेलन उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। सम्मेलन में ग्रामवासियों की सर्वसम्मति से ग्राम सभा अध्यक्ष का चयन किया गया। साथ ही ग्राम सभा निधि खाता खोलने हेतु अध्यक्ष एवं सचिव का चयन भी सर्वसम्मति से किया गया।

इसके अतिरिक्त ग्राम सभा के अंतर्गत शांति एवं विवाद निवारण समिति, मातृ सहयोगिनी समिति तथा वन संसाधन एवं नियंत्रण समिति का गठन भी किया गया।

ग्राम सभा सम्मेलन में गांव के सभी ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। साथ ही पंचायत के सरपंच एवं सचिव ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।

यह सम्मेलन पेसा ब्लॉक समन्वयक श्री प्रकाश गरवाल की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"