*नगर के भानेजलाल रवि बृजवासी को चार्टर्ड अकाउंटेट ऑफ इंडिया की मिली सदस्यता*
*किया क्षेत्र का नाम रोशन*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद । हमारे अंचल कि प्रतिभाओं ने अपनी योग्यता और काबिलियत के दम पर देश प्रदेश में अंचल ओर अपने परिवार का नाम रोशन किया है ।
एक बार फिर पेटलावद के भानेजलाल रवि बृजवासी जो की पेटलावद के शिक्षक भरत चौधरी के भांजे हैं और उनकी शिक्षा भी पेटलावद में हुई l रवि बृजवासी को इंदौर में सम्मानित किया गया ।
*दीक्षांत समारोह का हुआ अयोजन*
25 अगस्त 2025 को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा पूरे देश में चार्टर्ड एकाउंटेंसी (सीए) परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह (Convocation) का आयोजन किया गया। यह समारोह उन नवीन सदस्यों के लिए था, जो 1 जनवरी 2025 से 15 जुलाई 2025 के बीच नामांकित हुए थे, जिन्हें सदस्यता प्रमाणपत्र (Certificate of Membership) प्रदान किया गया। साथ ही, नवंबर 2024 और मई 2025 की सीए फाइनल परीक्षाओं के टॉप रैंक धारकों को रैंक प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। देश भर में कुल 13,737 नवीन सदस्यों को ये प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। यह समारोह 15 प्रमुख शहरों में एक साथ आयोजित हुआ, जिसमें इंदौर भी शामिल था।
*भव्य एवं गरिमामयी आयोजन हुआ सम्पन्नन*
इंदौर में यह भव्य समारोह शहर के प्रसिद्ध पांच सितारा होटल, शेरेटन ग्रैंड पैलेस (मायाखेड़ी, बायपास रोड) में आयोजित हुआ। समारोह में ICAI के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही, जिनमें केंद्रीय परिषद सदस्य सीए पंकज शाह, इंदौर ब्रांच के स्थानीय अधिकारियों, जैसे चेयरमैन सीए राजत धनुका, वाइस चेयरमैन सीए संमकित भंडारी, रीजनल काउंसिल मेंबर सीए आनंद जैन, और CICASA चेयरपर्सन सीए मेघा जैन ने आयोजन को सफल बनाया। इंदौर ब्रांच ने इस समारोह को यादगार बनाने के लिए उत्कृष्ट व्यवस्थाएं कीं, जिसमें नवीन सदस्यों को उनके कठिन परिश्रम के लिए सम्मानित किया गया।
यह आयोजन इंदौर को शिक्षा और प्रोफेशनल विकास के एक प्रमुख केंद्र के रूप में और मजबूत करता है, जहां ICAI ब्रांच सक्रिय रूप से छात्रों को प्रोत्साहित करती है। ICAI के अनुसार, ये नए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स देश की अर्थव्यवस्था को कॉर्पोरेट गवर्नेंस, टैक्सेशन, ऑडिटिंग और सस्टेनेबिलिटी जैसे क्षेत्रों में मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इंदौर के नवीन सदस्यों को हार्दिक बधाई! यह उनके समर्पण और मेहनत का फल है।