सत्य,संयम और संतोष धारण करने वाले मनुष्य पर प्रभु कि कृपा होती है.....पण्डित आशुतोष जी शुक्ला*

Breaking Ticker

सत्य,संयम और संतोष धारण करने वाले मनुष्य पर प्रभु कि कृपा होती है.....पण्डित आशुतोष जी शुक्ला*

 *सत्य,संयम और संतोष धारण करने वाले मनुष्य  पर प्रभु कि कृपा होती है.....पण्डित आशुतोष जी शुक्ला*

*सकल क्षत्रीय राठौर समाज ने  श्री लक्ष्मीनारायण पर आयोजित की श्रीमद भागवत पुराण की हुई पूर्णाहुति***

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद । धर्म नगरी में हर दिन सामाजिक धार्मिक आयोजन होते रहते है । नगर के प्रसिद्ध श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर अम्बिका चोक में साप्ताहिक श्रीमद भागवत पुराण की पूर्णाहुति सोमवार 25 अगस्त को सम्पन्नन हुई।

*बताया भगवद प्राप्ति का सरल मार्ग*


सत्य,संयम और संतोष धारण करने वाले सरल मनुष्य को भगवान के दर्शन होते है।

श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर राठौड़ समाज पेटलावद पर  दिनाक 18 अगस्त से 25 तक चल रही साप्ताहिक श्री मद विष्णु पुराण के अंतिम दिन कथावाचक पंडित अनिरुद्ध शुक्ला "आशुतोष" द्वारा भक्त जनों को भगवान की प्राप्ति के सरलतम मार्ग और सुखमय जीवन का सिद्धांत बताते हुए कहा की जिसने अपने जीवन में सत्यत्ता के साथ संयम रखते हुए संतोष पूर्ण जीवन जीने का संकल्प धारण किया हो उस सरल और सहज मनुष्य का जीवन ही सुखमय है तथा उस पर ही


भगवान की कृपा होती है। साथ ही साप्ताहिक श्री विष्णु पुराण के अंतिम दिन महात्म्य का वर्णन कर यज्ञ हवन आदि कर पूर्णाहुति की गई। भक्तो ने भी मोहन प्यारा आदि भजनों पर संगीतमय कथा का श्रवण कर आनंद लिया। इस अवसर पर आरती मंदिर पुजारी पंडित कृष्णकांत जी शुक्ला द्वारा तथा कथा पाठ मूल पारायण पंडित आशुतोष दवे ने किया और भजन संगीत की प्रस्तुति लक्की लछेता,बब्बन दवे, प्रेम चौहान के द्वारा प्रस्तुत की गई।

*महाआरती ओर प्रसादी का हुआ वितरण*

साप्ताहिक आयोजन सकल क्षत्रिय राठौड़ समाज पेटलावद व समस्त भक्त सज्जनों द्वारा कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। कथा की  पूर्णाहुति पर महाआरती ऊतारकर महाप्रसादी का वितरण किया गया। धूमधाम से कथा कि पोथी को मन्दिर पर विराजित किया गया।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"